बिहार अररिया: अगरबत्ती बेचने पहुंचे दो अज्ञात ठगों ने साफ करनेंका झांसा देकर स्वर्णाभूषण ले उड़े,थाना में शिकायत

अगरबत्ती बेचने पहुंचे दो अज्ञात ठगों ने साफ करनेंका झांसा देकर स्वर्णाभूषण ले उड़े,थाना में शिकायत

अररिया
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ज्योति मोड़ चौक के समीप वार्ड संख्या सात डा.अलख बाबू के कैंपस में दो ठगों ने अगरबत्ती बेचने के नाम पर सेल्समैन बनकर महिला के सोने का मंगल सूत्र और कान की बाली लेकर फरार हो गया।मामले को लेकर पीड़ित महिला 45 वर्षीया रीना कुमारी पति -हरी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है।
थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में महिला ने बताया कि बुधवार दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बाइक से दो अज्ञात युवक उनके दरवाजे पर आया और खटखटा कर दरवाजा खुलवाया।दरवाजा खोलने पर दोनों ठगों ने महिला को बताया कि वह ब्लैक कंपनी का अगरबत्ती बेचते हैं,जिस पर महिला ने दोनों अज्ञात से अगरबत्ती की खरीददारी की।जिसके बाद सेल्समैन बनकर आए दोनों ने कहा कि पीतल के बर्तन और स्वर्णाभूषण की सफाई भी उनलोगों के द्वारा की जाती है और महिला को झांसा में लेकर दोनों युवक महिला की पहनी हुई एक भरी के सोने मंगल सूत्र और कान की बाली सफाई के लिए उतरवा लिया।मंगलसूत्र और कान की बाली लेने के बाद दोनों युवक गाड़ी स्टार्ट कर तेजी से भाग निकला,जबकि महिला के द्वारा शोरगुल भी किया गया,लेकिन जबतक अगल बगल के लोग जमा होते।दोनों ठग मोटरसाइकिल से तेजी से भाग निकला।मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच करवाने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: कृषि कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त 29 अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण

Thu Sep 14 , 2023
कृषि कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त 29 अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण अररियाआत्मा के सौजन्य से जिला कृषि कार्यालय के सभागार में बुधवार को बिहार कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत पेस्टीसाइड एंड फर्टिलाइजर एप्लीकेटर विषय पर प्रशिक्षण उपरांत सभी 29 सफल अभर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण समारोहपूर्वक […]

You May Like

advertisement