बिहार: डीएम ने विभिन्न घाटों का किया निरिक्षण

डीएम ने विभिन्न घाटों का किया निरिक्षण

महापर्व छठ व गंगा स्नान को लेकर तैयार किया जा रहा घाट

हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा पदाधिकारियों की टीम के साथ हाजीपुर में गंडक नदी के किनारे के घाटों का निरीक्षण किया गया।जहां महापर्व छठ को मनाया जाता है एवम कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान किया जाता है।इस क्रम में जिलाधिकारी कोनहारा घाट से बालदास घाट तक पैदल चलकर गए और सभी घाटों की स्थिति का पदाधिकारियों के साथ आकलन किये। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में छठ व्रती घाटों पर आएंगे।इसको देखते हुए तैयारियां की जाय।घाटों तक आने और जाने की व्यवस्था सुगम रहे इसके लिए घाटों तक वाहनों के जाने पर रोक लगाई जाय।मुहल्ले के लोग घाट तक पैदल जाएं इसका प्रचार-प्रसार करा दें।जिलाधिकारी ने कहा कि कोनहारा घाट को पांच सेक्टर में बांट कर वहाँ तैयारी की जाय।सभी घाटों पर जल स्तर की स्थिति का ठीक से मुआयना कर लिया जाय और उसी के अनुरूप वहाँ बैरिकेडिंग कराई जाए।जो घाट खतरनाक हैं उसकी सूचना दे दी जाए और समय रहते प्रचार प्रसार कर दिया जाय ताकि लोगों को भ्रम नहीं रहे। घाटों की ओर जाने वाले मार्गों को ठीक कर दिया जाय तथा लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करायी जाय।घाटों की सफाई तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा कचरा रखने के लिए बड़े-बड़े डस्टवीन की व्यवस्था रखी जाए।घाटों पर पब्लिक एडरेस सिस्टम,सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था,चेंजिंग रूम,पेयजल, शौचालय की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया।घाटों पर वाच टावर लगाने एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित कराने का निदेश दिया गया।सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोताखोर रखने,वोट एंबुलेंस की व्यवस्था रखने तथा नदी में पेट्रोलिंग कराने का निर्देश दिया गया।भीड़ नियंत्रण के लिए स्काउट गाईड के बच्चों को रखने,तथा सभी चिन्हित स्थानों पर साइनेज लगाने का निदेश दिया गया।घाटों पर डबल लेयर का बैरिकेडिंग कराने ,पानी मे नीचे जाली लगाने तथा लाल निशान भी लगा देने का निदेश दिया गया जिसके आगे लोग नही जा पाएं।जिलाधिकारी के द्वारा गांधी सेतु के पास तेरसिया घाट का भी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री अरुण कुमार,एसडीपीओ हाजीपुर,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर,कार्यपालक अभियंता भवन,पीएचइडी,अंचलाधिकारी हाजीपुर,स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अनाधिकृत व फर्जी तरिके से विभिन्न कम्पनियों के घरेलू सामान जनता को ऊंचे दाम पर बेचकर धोखाधड़ी करने वाले 15 अभियुक्त गिरफ्तार

Sun Oct 23 , 2022
थाना- रानी की सराय अनाधिकृत व फर्जी तरिके से विभिन्न कम्पनियों के घरेलू सामान जनता को ऊंचे दाम पर बेचकर धोखाधड़ी करने वाले 15 अभियुक्त गिरफ्तार➡दिनाँक 23.10.2022 को थानाप्रभारी रानी की सराय नन्द कुमार तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली की रूदरी मोड़ पर 5- 6 चारपहिया वाहन के साथ […]

You May Like

advertisement