बिहार: लड़की की माँ ने रख्खी शर्त समधी एवं दामाद जब मेरे घर आएगा खाना खाएगा सोएगा सुबह नाश्ता करेगा तभी मैं अपनी लड़की की विदागी दूंगा

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में के नगर थाना बनिया पट्टी की एक पत्नी के पिता ने कहा कि उसका समधी एवं दामाद जब मेरे घर आएगा खाना खाएगा सोएगा सुबह नाश्ता करेगा तभी मैं अपनी लड़की की विदागी दूंगा लड़का का पिता पहले तो तैयार नहीं हुआ कहां वहां जाने पर उसके साथ मारपीट कड़ेगा किंतु केंद्र के समझाने पर और लड़की के पिता से आश्वासन मिलने के बाद दोनों पक्षों ने बंधपत्र पर अपना अपना हस्ताक्षर बनाया और खुशी खुशी केंद्र से इसआशा के साथ विदा हो गए कि कल जो भी होगा अच्छा होगा ज्ञातव्य है यही जोड़ी की पत्नी पिछले शुक्रवार को किसी कीमत पर ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं थी किंतु लड़की के मौसा ने समझा-बुझाकर एक बार फिर से केंद्र में लाया और समझाया यहा से बिना खर्चा के समझौता होगा कोट कचहरी जाने पर लंबा समय लगेगा खर्चा भी लगेगा उसके बाद बिगड़ा हुआ मामला सूलझ गया रुपौली थाना के बालू टोल एक बीवी अपने ससुराल वालों जो मधेपुरा जिला के चौसा बस्ती का निवासी है उससे शिकायत थी कि मेरे पति जब काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं तो मेरे ससुर सास देवर सभी मेरे साथ मारपीट किया करते हैं समझाने पर दोनों पक्षों ने केंद्र को विश्वास दिलाया कि भविष्य में अब कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे कृत्यानंद नगर एवं मधेपुरा जिला के मियां बीवी का मामला इस केंद्र में आया जिसमें बीवी के घरवालों का कहना था कि घर जमाई बनकर रहेगा तभी मेरी बेटी साथ रहेगी लड़का इसके लिए तैयार नहीं हुआ वही बीवी का कहना था की पति नशा का सेवन करता है यदि नशा का सेवन नहीं करें तो उसके साथ रहेगी पति ने नशा नहीं करने की कसम खाई इस प्रकार दोनों का मिलन हुआ डगरूआ थाना का इस केंद्र में आया पत्नी की शिकायत थी कि उसका पति दूसरी शादी कर लिया इसलिए वह पति के साथ नहीं जाएगी काफी समझाने पर भी इसी विद पर अड़ी रही 12 साल पहले उसकी शादी हुई है तब वह उसे छोड़कर दूसरी शादी क्यों किया लाख समझाने पर भी जब मामला नहीं सुलझ पाया तो केंद्र नेसलाह दिया कि अपने मामले को थाना अथवा न्यायालय से सुलझा ले मामले को सुलझाने में केंद्र पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में के नगर थाना बनिया पट्टी की एक पत्नी के पिता ने कहा कि उसका समधी एवं दामाद जब मेरे घर आएगा खाना खाएगा सोएगा सुबह नाश्ता करेगा तभी मैं अपनी लड़की की विदागी दूंगा लड़का का पिता पहले तो तैयार नहीं हुआ कहां वहां जाने पर उसके साथ मारपीट कड़ेगा किंतु केंद्र के समझाने पर और लड़की के पिता से आश्वासन मिलने के बाद दोनों पक्षों ने बंधपत्र पर अपना अपना हस्ताक्षर बनाया और खुशी खुशी केंद्र से इसआशा के साथ विदा हो गए कि कल जो भी होगा अच्छा होगा ज्ञातव्य है यही जोड़ी की पत्नी पिछले शुक्रवार को किसी कीमत पर ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं थी किंतु लड़की के मौसा ने समझा-बुझाकर एक बार फिर से केंद्र में लाया और समझाया यहा से बिना खर्चा के समझौता होगा कोट कचहरी जाने पर लंबा समय लगेगा खर्चा भी लगेगा उसके बाद बिगड़ा हुआ मामला सूलझ गया रुपौली थाना के बालू टोल एक बीवी अपने ससुराल वालों जो मधेपुरा जिला के चौसा बस्ती का निवासी है उससे शिकायत थी कि मेरे पति जब काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं तो मेरे ससुर सास देवर सभी मेरे साथ मारपीट किया करते हैं समझाने पर दोनों पक्षों ने केंद्र को विश्वास दिलाया कि भविष्य में अब कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे कृत्यानंद नगर एवं मधेपुरा जिला के मियां बीवी का मामला इस केंद्र में आया जिसमें बीवी के घरवालों का कहना था कि घर जमाई बनकर रहेगा तभी मेरी बेटी साथ रहेगी लड़का इसके लिए तैयार नहीं हुआ वही बीवी का कहना था की पति नशा का सेवन करता है यदि नशा का सेवन नहीं करें तो उसके साथ रहेगी पति ने नशा नहीं करने की कसम खाई इस प्रकार दोनों का मिलन हुआ डगरूआ थाना का इस केंद्र में आया पत्नी की शिकायत थी कि उसका पति दूसरी शादी कर लिया इसलिए वह पति के साथ नहीं जाएगी काफी समझाने पर भी इसी विद पर अड़ी रही 12 साल पहले उसकी शादी हुई है तब वह उसे छोड़कर दूसरी शादी क्यों किया लाख समझाने पर भी जब मामला नहीं सुलझ पाया तो केंद्र नेसलाह दिया कि अपने मामले को थाना अथवा न्यायालय से सुलझा ले मामले को सुलझाने में केंद्र के अधिकारी दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई आज कुल 25 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 10 मामले सुलझाए गए 8 को मेल मिलाप करा दिया गया और 2 को थाना अथवा न्यायालय जाने की सलाह दी गई केंद्र की संयोजिका महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला का अधिकारी दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई आज कुल 25 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 10 मामले सुलझाए गए 8 को मेल मिलाप करा दिया गया और 2 को थाना अथवा न्यायालय जाने की सलाह दी गई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्णियाँ जिला के लिए स्वर्णिम काल माना जायेगा -लेशी सिंह

Mon May 9 , 2022
जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्णियाँ जिला के लिए स्वर्णिम काल माना जायेगा तथा विकास और जनसेवा को समर्पित एक कर्मठ ईमानदार पदाधिकारी के रूप में पूर्णियाँ वासियों के दिल में सदा बसे रहेंगे |उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री […]

You May Like

advertisement