बिहार हाजीपुर: डेंगू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में

**डेंगू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
** डेंगू से बचाव संबंधी प्रचार प्रसार पर जोर, सभी चौक चौराहों पर कराई जाएगी माइकिंग
** पूरे शहर को सेक्टर में विभाजित कर कराई जाएगी फागिंग
** ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का दिया गया निर्देश

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर (वैशाली) मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की सभी जिला के जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन के साथ डेंगू पर हुई समीक्षा बैठक के पश्चात जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा के द्वारा सिविल सर्जन एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर को डेंगू की रोकथाम एवं इससे बचाव के सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि वैशाली जिला में हाजीपुर नगर क्षेत्र हॉटस्पॉट बना हुआ है।जिलाधिकारी के द्वारा जिला के सभी चौक चौराहा,हाट बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थान पर डेंगू के लक्षण एवं डेंगू से बचाव संबंधित माइकिंग कराने तथा इससे संबंधित पम्पलेट बनाकर लोगों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर को पूरे शहर को सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग से पदाधिकारी/ कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर उनके देखरेख में फॉकिंग करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जिला के सभी 16 प्रखंडों के लिए दिनांक 14 सितंबर तक फॉगिंग मशीन खरीद लें और उससे एंटी लार्वा छिड़काव कराएं। उन्हें ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का भी निर्देश दिया गया।कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर के द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में छिड़काव के लिए ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का वितरण किया गया है।जिसका छिड़काव संबंधित वार्ड जमादारों की देखरेख में एवं वार्ड पार्षदों से समन्वय स्थापित कर कराया जा रहा है। साथ ही शहर के मुख्य मार्गो, जल जमाव वाले क्षेत्र एवं सभी नालों पर कनीय अभियंता की देखरेख में ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का छिड़काव कराया जा रहा है। नगर क्षेत्र में एंटी लारवा छिड़काव हेतु 25 मजदूरों की टीम गठित की गई है जिनके द्वारा सभी वार्डों में प्रत्येक दूसरे दिन छिड़काव कराया जा रहा है। नगर क्षेत्र में तीन बड़े फॉकिंग मशीन कार्यरत हैं जिसके द्वारा प्रतिदिन दो पाली में फॉगिंग कराया जा रहा है। जल जमाव वाले स्थलों में पंप सेट, सक्शन मशीन और सुपर सकर मशीन से जल निकासी के कार्य भी तेजी से कराई जा रही है। शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के वाहनों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से डेंगू की रोकथाम संबंधी प्रचार प्रसार नियमित रूप से कराया जा रहा है।सिविल सर्जन वैशाली के द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल हाजीपुर में डेंगू मरीजों के लिए मच्छरदानी युक्त 10 डेडीकेटेड वेड, अनुमंडलीय अस्पताल महुआ में पांच तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो बेड आरक्षित किए गए हैं। जिला में डेंगू की जांच के लिए पर्याप्त मात्रा में रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध है। सदर अस्पताल हाजीपुर में एलाइजा मशीन से जांच भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत सदर अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों को डेंगू एवं चिकनगुनिया क्लीनिकल मैनेजमेंट से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को समय-समय पर डेंगू से संबंधित जानकारी दी जा रही है। प्राइवेट क्लीनिक में भी डेंगू के मरीज पाए जाने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए सभी प्राइवेट क्लीनिक को पत्र लिखा गया है और प्रतिदिन प्रतिवेदन भी लिया जा रहा है।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार हाजीपुर: बेकरी और बेकिंग उद्योग के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Thu Sep 14 , 2023
बेकरी और बेकिंग उद्योग के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता हाजीपुर(वैशाली)शहर स्थित निफ्टेम रीजनल सेंटर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत युवक युवतियों को बेकरी और बेकिंग प्रोसेस उद्योग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रालोजपा […]

You May Like

advertisement