बिहार हाजीपुर: गर्ल्स स्कूल महनार की छात्राओं का जबर्दस्त हंगामा,बी ई ओ की गाड़ी पर हमला,तोड़ फोड़,सड़क जाम

गर्ल्स स्कूल महनार की छात्राओं का जबर्दस्त हंगामा,बी ई ओ की गाड़ी पर हमला,तोड़ फोड़,सड़क जाम

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/महनार(वैशाली)जिले के महनार बाज़ार स्थित पटेल चौक के नजदीक गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने स्कूल के सामने जबर्दस्त हंगामा किया।हंगामा करने का कारण स्कूल में छात्राओं को बैठने के लिए जगह की कमी बताया जा रहा है।जबकि मामले की जांच को पहुंचे महनार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की स्कॉर्पियो गाड़ी पर छात्राओं ने जमकर हमला बोल दिया।छात्राएं इस कदर हमला वर थी कि हाथ में जो आया उसी से मारना शुरू कर दिया।कोई लाठी,डंडा,कोई इंट,पत्थर तो कोई पानी का जार से हमला करते हुए गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।इस दौरान पुलिस जवान भी मूकदर्शक बने रहे।जबकि छात्राओं का गुस्सा जमीन से बढ़ कर सातवें आसमान पर पहुंच गया और छात्राएं एक जुट होकर महनार बाजार की तरफ बढते चले गए।जो सैंकड़ो की संख्या में महनार बाज़ार के मदन चौक पर पहुंच कर एन एच 122 बी को जाम कर दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए।छात्राओं की माने तो गर्ल्स स्कूल में छात्राओं की संख्या बहुत है और बैठने की जगह नहीं है।वहीं शिक्षा विभाग के अपर प्रधान सचिव के के पाठक के जारी फरमान के बाद शिक्षकों के द्वारा छात्राओं को स्कूल आने के लिए कहा जा रहा है और नहीं आने पर नाम काटने की बात कही जाती है।जबकि छात्राओं की संख्या के हिसाब से स्कूल में बेंच डेस्क की कमी है।वहीं छात्राओं की ओर से यह कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग बैठने की व्यवस्था करे तभी स्कूल आने के लिए कहे।वहीं छात्राओं ने यह आरोप भी लगाया है कि महिला पुलिस जवान ने कई छात्राओं को मारा पीटा है।जिस के कारण छात्राओं ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया।इस दौरान घंटो आवागमन ठप रही।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार पूर्णिया:मिशन परिवार विकास अभियान - परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का पूर्णिया कोर्ट यूपीएचसी से हुआ आगाज

Wed Sep 13 , 2023
मिशन परिवार विकास अभियान – परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का पूर्णिया कोर्ट यूपीएचसी से हुआ आगाज: “छोटा परिवार- सुखी परिवार” की अवधारणा को अपनाने के लिए सिविल सर्जन ने की अपील: गर्भनिरोधक या स्वैच्छिक नसबंदी कर जनसंख्या वृद्धि को आसानी से रोकने में होगी सहूलियत: सिविल सर्जन पूर्णिया, 12 सितंबर।शिशु […]

You May Like

advertisement