बिहार: जदयू ने निकाला सतर्कता व सद्भावना जागरूकता मार्च

जदयू ने निकाला सतर्कता व सद्भावना जागरूकता मार्च

केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर की नारेबाजी

हाजीपुर(वैशाली)बढ़ती हुई महंगाई, भ्रष्टाचारी,संप्रदायिक हिंसा,महिलाओं पर अत्याचार,युवाओं को रोजगार, केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग, संविधान की अवहेलना के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर सतर्कता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके के तहत आज जनता दल यू की बैठक गोरौल प्रखंड स्थित हरशेर चंद्रा पेट्रोल पंप के पास आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने किया।जिसमें वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल,पंकज पटेल,प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह उर्फ भगवान सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अमन कुमार मेहता,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष त्रीविक्रम सिंह,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अहमद हुसैन उर्फ नूर भाई, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव फिरोज अंसारी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद मंसूर अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।वहीं जन्दाहा में भाजपा के गलत नीतियों,बढ़ती महंगाई,भ्रष्टाचार, युवाओं को रोजगार नहीं देने,केन्द्रीय जांच एजेंसी का दुरूपयोग करने एवं संविधान की अवहेलना करने के खिलाफ जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज पटेल व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रभारी वसीम रजा के नेतृत्व में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया।यह मार्च जदयू कार्यालय कुशवाहा चौक से होते हुए जंदाहा बाजार,गांधी चौक होते हुए अंबेडकर चौक अवस्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति तक निकाला गया।इस मार्च में जदयू के प्रदेश महासचिव रामनाथ रमण,मिथिलेश कुमार निराला,महादलित के प्रदेश सचिव लालदेव राम,जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद राय,मिथिलेश राय,किसान प्रकोष्ठ के रामसोभीत सिंह,अति पिछड़ा के महेंद्र ठाकुर,तकनीकी प्रकोष्ठ के निर्मल शर्मा,युवा के अरविंद कुमार सिंह,आनंदलाल राम,नौशाद आलम,राजेश कुशवाहा,सुधीर सिंह, विवेक कुमार,संजीव सिंह,मंजय सिंह, प्रमोद सिंह,उपेंद्र राम,राम नरेश ठाकुर,विनोद राय,रत्नेश चौधरी,रंजीत राम,शिवपूजन चौरसिया,विनय कुमार,अर्जुन पटेल,अनिल सिंह, पंकज पटेल,चंदन कुमार,रघुवंश सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।वहीं जदयू प्रदेश कमिटी के आह्वान पर महुआ बाजार के फुदेनी चौक स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर स्थल से पातेपुर रोड होते हुए महुआ बाजार के सभी मार्गों में सतर्कता एवं सद्भावना जागरूकता मार्च निकाला गया।बाद में गांधी चौक पर एक सभा का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें जदयू महासचिव डॉक्टर आसमा प्रवीण,बृजेन्द्र कुमार पप्पू,भूषण कुमार,उमेश कुमार,मोहम्मद इम्तियाजुल्लाह,मोहम्मद शहजाद,रोजवास अंसारी,सोनी कुमारी आदि उपस्थित हुए।वहीं जिले के पातेपुर,महनार,भगवानपुर,लालगंज,हाजीपुर,बिदुपुर,सहदेई बुज़ुर्ग,देसरी,राघोपुर,चेहराकलां प्रखंड में भी जदयू के नेताओं ने मार्च निकाला।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: कूड़े-करकट का सही निपटान,स्वच्छ गांव की यही पहचान : मुखिया जानती देवी

Fri Sep 30 , 2022
कूड़े-करकट का सही निपटान,स्वच्छ गांव की यही पहचान : मुखिया जानती देवी गांव को स्वच्छ बनाने में स्वच्छाग्रही कर रहे सक्रिय योगदान : पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश आदर्श गांव बनाने के लिए गांव के लोगों का सहयोग जरूरी : पूर्व प्रमुख अनिल हाजीपुर (वैशाली)जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड अंतर्गत सुलतानपुर पंचायत […]

You May Like

Breaking News

advertisement