बिहार: पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022

बैडमिंटन, बास्केटबॉल,वॉलीबॉल, क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में मिलाकर 204 क्लबों ने पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लिया। पनोरमा ग्रुप के निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने धन्यवाद दिया और कहा कि यह एतिहासिक है।

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

पनोरमा ग्रुप के निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा, लगन, अनुशासन और कड़ी मेहनत देख मैं अचंभित हूं। हमारा पूर्णिया , बिहार भी एक दिन विभिन्न खेलों के लिए उपयुक्त स्थानों में से एक होगा। खिलाड़ियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। हमारे यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। संसाधन हम लोग पूरा करेंगे।

  पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम्स पूर्णिया में बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल और क्रिकेट के अभ्यास हेतु उपयुक्त स्थानों में से एक है। 
  क्रिकेट प्रशिक्षक व पनोरमा आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता बहुत ही एतिहासिक रहा। जिसमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,

क्रिकेट एवं फुटबॉल बालक एवं बालिका वर्ग मिलाकर 204 क्लबों ने भाग लिया। जिसमें 350 बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। खेलों के बढ़ावा देने के लिए पनोरमा ग्रुप के निदेशक श्री संजीव मिश्रा को कोटि – कोटि धन्यवाद। उनके प्रयास एवं सहयोग से ही गांव – गांव, मुहल्ले – मुहल्ले , स्कूल, क्लब , एवं विभिन्न जिलों की टीम के साथ – साथ आमंत्रित टीम और संस्थाओं की टीम प्रतियोगिता में भाग ले सकी। 9 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दिन – रात मैच चलाता रहा। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण रुपेण विश्वास है कि आने वाले समय में पूर्णिया स्पोर्ट्स काफी आगे जाएगा और खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पनोरमा ग्रुप ने अपने पांचवें सीजन की शुरुआत ई होम्स के पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान से 9 अक्टूबर से शुभारंभ किया ।
माननीय विधायक विजय खेमका के द्वारा उद्घाटन हुआ । प्रतिदिन बालक एवं बालिकाओं वर्ग में सुबह शाम बैडमिंटन, बास्केटबॉल वॉलीबॉल के खेल प्रतियोगिताओं प्रतिभागियों हिस्सा लिया।9 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक निरंतर चलने वाले खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अंततः प्रथम, द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए अपनी जीत दर्ज कराई।
16 अक्टूबर को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान में हुआ। प्रतिदिन का खेल दिन – रात होता रहा। जिसमें खिलाड़ियों के अलावा अंपायर, मैच रेफरी ने भरपूर सहयोग दिया। पनोरमा ई होम्स को दुल्हन की तरह सजाया – संवारा गया। जहां 25 अक्टूबर को पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। पनोरमा ग्रुप के निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, शीलट एवं नगद पुरस्कार की राशि भेंट की। प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ विजेता प्रतिभागियों को क्रमश 31000,21000,11000,5000 की राशि हर विधाओं में दिया गया। पनोरमा स्पोर्ट्स के द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल बालिकाओं ने उन्मुक्त कठं से खेल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब हमें खेल के घर से पूरी छूट मिलती है।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एवं भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित श्री मिथिलेश राय ने सबों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं आयोजन समिति सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन ,विमल मुकेश,ब्रजेश भास्कर, भाग्यश्री, जे एन झा,रितेश कुमार झा , अभिषेक मिश्रा, चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, राधव ठाकुर, विमल मुकेश, सुजीत कुमार सिंह, मो इश्तियाक अहमद, मनोज कुमार, मो इरसाद आलम,मो एजाज अहमद , रजनीश पाण्डेय, मो इतियक अहमद, निशांत कुमार सहाय, मनीष कुमार झा, रुपक कुमार सिंह,नरेश कुमार,जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज आदि।
इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के सभी सहयोगीयों के साथ – साथ खिलाड़ियों के अभिभावक गण, खेल प्रेमी गण और काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शान्ति नगर दुर्गा माता लक्ष्मी नारायण मन्दिर से निकाली प्रभातफेरी

Thu Oct 27 , 2022
शान्ति नगर दुर्गा माता लक्ष्मी नारायण मन्दिर से निकाली प्रभातफेरी फ़िरोज़पुर 27 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता ]:- श्री दुर्गा माता लक्ष्मी नारायण मन्दिर कमेटी मातृशक्ति व अमृत वेला प्रभात फेरी के सदस्यों नें मिलकर कार्तिक मास की प्रभातफेरी निकाली, सर्वप्रथम श्री हेमन्त सियाल नें गणेश मनाया शुरू किया […]

You May Like

advertisement