बिहार पूर्णिया: 36 मामलों की सुनवाई, जिसमें से 13मामले निष्पादित

पूर्णिया कस्बा थाना की एक पीड़ित औरत बताती है कि मेरा ससुराल वाले खास करके मेरा ससुर मुझे ताले में बंद करके रखता है ।।वह घूम-घूम कर देखता रहता है की मैं दरवाजे से कब हटी जैसे हटती हूं ससुर दरवाजा में ताला मार देता है । प्रतिवादी पति कहता है कि गांव का बड़ा आदमी सरपंच साहब मेंबर सभी कहता है इसको ताला मार के रखो । इसलिए मैं ताला मार के रखना हूं । पति यह भी बताता है कि यह मेरी दूसरी बीवी है । पहली बीवी से जो भी लड़का है उस लड़का को देखभाल नहीं करता है । सिर्फ अपने बेटों की देखभाल करता है । केंद्र ने पूछा तुम्हारी पहली पत्नी जीवित है वह बताया कि हां जीवित है । तो केंद्र सुझाव दिया कि उसे अपने संतान की देखभाल करने को कहो वह अपने बच्चों को देखेगी तुम अपने बच्चों को देखौगी । बात बन गई । दोनों ने समझौता पत्र पर अपना अपना छाप दस्तखत किया और केंद्र से खुशी-खुशी प्रस्थान कर गए
बरहरा कोठी की एक पत्नी की शिकायत थी मधेपुरा जिला के बिहारीगंज स्थित उसका पति उसे मारपीट कर तीन बच्चों सहित घर से निकाल दिया है मुझे अधिक भाभी पर ख्याल रखना है पति द्वारा पत्नी को घर कर देखने पर फिर वह कहती है की भाभी नहीं बल्कि मोहल्ले की एक औरत के साथ हेलमेट रखता है केंद्र के समझाने बुझाने पर दोनों ने इस बात का विश्वास दिलाया कि भविष्य में अब कोई किस्म का शिकायत का मौका नहीं देंगे मरंगा थाना की एक साथ केंद्र को बताएं कि उसकी चार बहुएं हैं तीन बहुएं बिल्कुल ठीक है एक बहू बदचलन है उसका बहनोई जब भी आता है वह उसे लेकर घर में घुस जाती है बोलने पर मेरे साथ गाली गलौज और लब पर थप्पड़ चलती है बहु रहती है की सास सहित सभी बहुएं यहां तक की मेरा पति भी शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता है 365 दिन का यही हिस्सा है मैं इस घर में रहना नहीं चाहती है कि मैं ऐसे बदचलन बहू को घर में रखना नहीं चाहती केंद्र के सदस्यों ने काफी समझाया किंतु जब समझने के लिए तैयार नहीं हुई तो उसे थाना अथवा न्यायालय जाने की सलाह दी गई मामला को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका सा महिला थाना अध्यक्ष किरण वाला दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री प्रमोद जायसवाल रविंद्र शाह एवं नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई आज कुल टोटल 36 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 13मामले निष्पादित किए गए 9 मामलों में समझा- बुझाकर पति-पत्नी का घर बसा दिया गया चार मामलों को थाना अथवा न्यायालय में जाने का सुझाव दिया गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार पूर्णिया: महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

Sat Sep 16 , 2023
संस बायसी ( पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत हाटगाछी गांव वार्ड संख्या दो में एक महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है गुरूवार की सुबह गांव के किसान धीरेंद्र मंडल अपना खेत देखने गया था अपने खेत के समीप पानी से भरे गड्ढे में […]

You May Like

advertisement