उन्‍नाव पर रूकेगी बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस बबीना धौरा आरा और जखलॉन स्टेशनों पर भी रुकेंगे रेलगाड़ियां:श्री दीपक कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

उन्‍नाव पर रूकेगी बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस बबीना धौरा आरा और जखलॉन स्टेशनों पर भी रुकेंगे रेलगाड़ियां:श्री दीपक कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

फिरोजपुर 03 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

श्री दीपक कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्‍या 12566/12565 नई दिल्‍ली-दरभंगा-नई दिल्‍ली बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस को दिनॉंक 05.08.2022 से छ: माह की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए उन्‍नाव स्‍टेशन पर निम्‍नानुसार ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है:-
दिनॉंक 05.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12566 नई दिल्‍ली-दरभंगा बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस उन्‍नाव पर सांय 06.41 बजे ठहरेगी जबकि वापसी दिशा में 12665 दरभंगा-नई दिल्‍ली बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस उन्‍नाव स्‍टेशन पर रात्रि 10.08 बजे ठहरेगी । दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।
बबीना, धौरा, आरा और जखलॉन स्‍टेश्‍नों पर रूकेगी रेलगाडि़यां
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्‍या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस, 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्‍सप्रेस, 11057/11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्‍सप्रेस, 11077/11078 पूणे-जम्‍मूतवी-पूणे झेलम एक्‍सप्रेस को दिनॉंक 04.08.2022 से तथा 12327/12328 हावड़ा-देहरादून हावड़ा उपासना एक्‍सप्रेस को दिनॉंक 07.08.2022 से छ: माह की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए निम्‍नानुसार ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है:-
दिनॉंक 04.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्‍तीसगढ एक्‍सप्रेस बबीना स्‍टेशन पर सुबह 10.57 बजे ठहरेगी । वापसी दिशा में दिनॉंक 04.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस बबीना पर दोपहर 01.33 बजे ठहरेगी। दोनो दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए होगा ।
दिनॉंक 04.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस बबीना स्‍टेशन पर सुबह 06.02 बजे ठहरेगी । वापसी दिशा में दिनॉंक 04.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22538 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्‍सप्रेस बबीना पर सांय 06.37 बजे ठहरेगी । दोनो दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए होगा ।
दिनॉंक 04.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर दादर एक्‍सप्रेस धौरा स्‍टेशन पर सांय 06.21 बजे ठहरेगी। वापसी दिशा में दिनॉंक 04.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दादर एक्‍सप्रेस धौरा स्‍टेशन पर सुबह 06.19 बजे ठहरेगी । दोनो दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए होगा ।
दिनॉंक 04.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11077 पूणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस जखलॉन स्‍टेशन पर दोपहर 11.52 बजे ठहरेगी । वापसी दिशा में दिनॉंक 04.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11078 जम्‍मूतवी-पूणे झेलम एक्‍सप्रेस जखलॉन स्‍टेशन पर रात्रि 08.25 बजे ठहरेगी । दोनों दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए होगा ।
दिनॉंक 07.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12327 हावड़ा-देहरादनू उपासना एक्‍सप्रेस आरा स्‍टेशन पर रात्रि 09.35 बजे ठहरेगी जबकि वापसी दिशा में 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्‍सप्रेस आरा स्‍टेशन पर सांय 04.24 बजे ठहरेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिरोजपुर की आन बान व शान समाज कल्याण में अग्रसर फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा की ओर से लंगर सेवा निरंतर जारी है

Wed Aug 3 , 2022
फिरोजपुर की आन बान व शान समाज कल्याण में अग्रसर फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा की ओर से लंगर सेवा निरंतर जारी है फिरोजपुर में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना पेट भर खाना खाए ना सोए यह हमारा संकल्प है:जिम्मी कक्कड़ फिरोजपुर 03 अगस्त 2022फिरोजपुर की आन बान व शान […]

You May Like

advertisement