बिहार: वरिष्ठ पत्रकार अबु होरैरा नोमानी को सैंकड़ो लोगों ने नम आंखो के साथ किया सुपुर्द ए खाक

वरिष्ठ पत्रकार अबु होरैरा नोमानी को सैंकड़ो लोगों ने नम आंखो के साथ किया सुपुर्द ए खाक

वैशाली जिले के हाजीपुर से निकालते थे मशहूर अखबार “लिच्छवी टाइम्स”

हाजीपुर(वैशाली)जिले के हाजीपुर शहर स्थित मिल्की मोहल्ला जढुआ निवासी वरिष्ठ पत्रकार अबु होरैरा नोमानी (80 साल लगभग)का आज सुबह पटना के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान इंतकाल हो गया।यह खबर मिलते ही गम की लहर दौड़ गई।ये वैशाली जिले के बेबाक और बेखौफ पत्रकार थे।इन्होंने कई अखबारों में पत्रकारिता की और हाजीपुर से मशहूर अखबार लिच्छवी टाइम्स भी प्रकाशित किया था।जो किसी कारणवश बंद हो गया।इनके जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।इनका नमाज ए जनाजा शाम को पांच बजे हाजीपुर शहर के जढुआ स्थित कर्बला मैदान में हाजीपुर शहर स्थित पोखरा जामा मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना मुख्तार उल हक लिल्लाही की इमामत में पढ़ी गई।जिसमें हर तबके के लोगों समेत सैंकड़ों की तादाद में हर मकतबे फिक्र के लोगों ने शिरकत कर दुआ ए मगफिरत की और इन्हें जढुआ बाजार स्थित कब्रिस्तान में नम आंखो के साथ सुपुर्द ए खाक किया।इनके परिवार में बीवी,तीन बेटा,एक बेटी है।जिनका रो रो कर बुरा हाल है।इनके इंतकाल पर पत्रकारिता जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है।वरिष्ठ पत्रकार व आइ जे ए के अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने भी इनके इंतकाल पर गहरे सदमे का इजहार किया है और कहा कि एक जुझारू,बेखौफ,बेबाक साथी को खो दिया।वहीं एस डी पी आई के वरीय कार्यकर्ता मजहर आलम,जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन वैशाली के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अजीमउद्दीन अंसारी,पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता एवं अन्य लोगों ने भी गम का इजहार किया है।सभी ने इनके जाने से पत्रकारिता जगत में बहुत बड़ा नुकसान पहुंचने की बात कही।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मुख्यमंत्री के निष्पक्षता कार्यप्रणाली फरमान को मेहनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव दिखाया ठेगा

Mon Apr 24 , 2023
अप्रैल 23, 2023 आज़मगढ़ संवाददाता प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश जनपद आज़मगढ़ थाना मेहनगर के ग्राम गोपालपुर निवासी रमाकांत पुत्र सत्यदेव के दरबाजे पर दिनांक 17/04/2023 दिन सोमवार समय करीब 7:30 बजें रात को गाँव के निवासी हरीराम व सीताराम पुत्र दिवाकर आदि सहित करीब आधा दर्जन लोग लाठी […]

You May Like

advertisement