वरिष्ठ पत्रकार अबु होरैरा नोमानी को सैंकड़ो लोगों ने नम आंखो के साथ किया सुपुर्द ए खाक
वैशाली जिले के हाजीपुर से निकालते थे मशहूर अखबार “लिच्छवी टाइम्स”
हाजीपुर(वैशाली)जिले के हाजीपुर शहर स्थित मिल्की मोहल्ला जढुआ निवासी वरिष्ठ पत्रकार अबु होरैरा नोमानी (80 साल लगभग)का आज सुबह पटना के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान इंतकाल हो गया।यह खबर मिलते ही गम की लहर दौड़ गई।ये वैशाली जिले के बेबाक और बेखौफ पत्रकार थे।इन्होंने कई अखबारों में पत्रकारिता की और हाजीपुर से मशहूर अखबार लिच्छवी टाइम्स भी प्रकाशित किया था।जो किसी कारणवश बंद हो गया।इनके जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।इनका नमाज ए जनाजा शाम को पांच बजे हाजीपुर शहर के जढुआ स्थित कर्बला मैदान में हाजीपुर शहर स्थित पोखरा जामा मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना मुख्तार उल हक लिल्लाही की इमामत में पढ़ी गई।जिसमें हर तबके के लोगों समेत सैंकड़ों की तादाद में हर मकतबे फिक्र के लोगों ने शिरकत कर दुआ ए मगफिरत की और इन्हें जढुआ बाजार स्थित कब्रिस्तान में नम आंखो के साथ सुपुर्द ए खाक किया।इनके परिवार में बीवी,तीन बेटा,एक बेटी है।जिनका रो रो कर बुरा हाल है।इनके इंतकाल पर पत्रकारिता जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है।वरिष्ठ पत्रकार व आइ जे ए के अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने भी इनके इंतकाल पर गहरे सदमे का इजहार किया है और कहा कि एक जुझारू,बेखौफ,बेबाक साथी को खो दिया।वहीं एस डी पी आई के वरीय कार्यकर्ता मजहर आलम,जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन वैशाली के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अजीमउद्दीन अंसारी,पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता एवं अन्य लोगों ने भी गम का इजहार किया है।सभी ने इनके जाने से पत्रकारिता जगत में बहुत बड़ा नुकसान पहुंचने की बात कही।
साथ में फोटो