बिहार: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 30 केंद्रों पर हुई अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा,ठहरने का इंतजाम नहीं होने पर स्टेशन पर परीक्षार्थियों ने डाला डेरा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 30 केंद्रों पर हुई अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा,ठहरने का इंतजाम नहीं होने पर स्टेशन पर परीक्षार्थियों ने डाला डेरा

अररिया कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को जिले के 30 केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा आयोजित की गई है। पहले दिन प्रथम पाली में 6510 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 5258 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गये। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 1005 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गये।कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया। डीएम इनायत खान के द्वारा भी कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में डीएम ने केंद्राधीक्षक से लेकर केंद्रों पर तैनात अधिकारियों को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं परीक्षा को लेकर जोनल दण्डाधिकारी-सह- गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल,एसडीओ,एसडीपीओ एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारी भी नियमित रूप से सक्रिय दिखे। वहीं दूसरी ओर भारी संख्या में दूर दराज क्षेत्रों से आए परीक्षार्थियों के ठहरने का इंतजाम नहीं होने पर परीक्षार्थियों ने स्टेशन और प्लेटफार्म पर अपना डेरा डाला और चादर बिछाकर वहीं जम गए।परीक्षार्थियों के कारण अधिकांश होटल,धर्मशाला और रेस्ट हाउस भरे रहे।एक एक कमरे में कई कई छात्र ठहरे हुए हैं।भारी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों के साथ साथ उत्तरप्रदेश के कई जिलों से भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए अररिया पहुंचे हुए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, ई रिक्शा का ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल,रेफर

Fri Aug 25 , 2023
सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, ई रिक्शा का ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल,रेफर अररिया फारबिसगंज जोगबनी मुख्य मार्ग में मीरगंज चौक के समीप ई रिक्शा को पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी।जिसमे ई रिक्शा पर सवार नरपतगंज के सोनापुर मध्य विद्यालय की शिक्षिका 42 वर्षीया कुमारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement