बिहार: दावतें इफ्तार पर प्रधानाचार्य पर राजनीति करना निंदनीय: बिस्मिल

दावतें इफ्तार पर प्रधानाचार्य पर राजनीति करना निंदनीय: बिस्मिल
छात्र नेता राजद सह पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि कुछ दिनों पहले पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत पूर्णिया कालेज में छात्र राजद द्वारा इफ्तार का आयोजन किया गया था | उनमें सभी समुदाय के लोगों ने शिरकत कर आपसी भाईचारे को कायम रखने का संदेश देने का काम किया था | मुसलमान होने के वजह से कुछ छात्र संगठनों द्वारा पूर्णिया कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद कमाल पर इफ्तार को लेकर गलत टिप्पणी व गलत बयान दिया जा रहा हैं जो कि सीधे प्रतीत होता हैं कि कुछ मनुवादी लोगों द्वारा प्रधानाचार्य को प्रताड़ित करने की कोशिश कि जा रही हैं |
कुछ माह पूर्व पूर्णिया महाविद्यालय प्रधानाचार्य मोहम्मद कमाल के द्वारा सभी छात्र संगठनों के साथ पूर्णिया कालेज प्रांगण में होली खेला गया था| किसी को कोई समस्या नहीं हुई लेकिन जब इफ्तार का आयोजन छात्र राजद द्वारा किया गया तो कुछ छात्र संगठन प्रधानाचार्य कमाल को निशाने पर लेने लगें जो कि काफी निंदनीय हैं|
बिस्मिल ने बताया की विश्वविद्यालय व महाविद्यालय पढ़ने की जगह होती हैं पर कुछ छात्र संगठन पूर्णिया विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में भगवाकरण करना चाहते हैं जब की छात्र राजद गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए सभी त्योहारों को विश्वविद्यालय व कालेज प्रांगण में मनाता हैं |
पूरा छात्र राजद परिवार प्रधानाचार्य मोहम्मद कमाल के साथ खड़ा हैं | अगर प्रधानाचार्य कमाल को कुछ होता हैं तो छात्र राजद परिवार पुरे सिमांचल में धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करेगा |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मोबाइल चुराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 02 मोबइल बरामद

Wed May 4 , 2022
थाना पवईमोबाइल चुराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 02 मोबइल बरामदवादी आलमगीर S/O मैनुद्दीन ग्राम व पोस्ट दानियालपुर जनपद आजमगढ द्वारा लिखित तहरीर दिया कि अभियुक्त, 2 मोटरइकिल पर 4 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी की मो0सा0 वाहन संख्या हैण्डल में टंगे 1 बैग मे 2 एन्ड्रायड मोबाइल OPPOA5S […]

You May Like

advertisement