बिहार अररिया: इंडिया नाम से बीजेपी घबड़ा गई है-मंजर खान

इंडिया नाम से बीजेपी घबड़ा गई है-मंजर खान
अररिया
इंडिया नाम को आधार बनाकर भारतीय संविधान ही बदलना चाहती है भाजपा ,आरएसएस। उक्त बातें पूल्हा में आयोजित अंबेडकर परिचर्चा के दौरान राजद के कद्दावर नेता सह लोकसभा प्रत्याशी मंजर खान ने कही । उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान के खिलाफ आरएसएस बीजेपी साजिश कर रही है । संविधान के सभी अनुच्छेद पर सवाल उठाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि संविधान के पहले अनुच्छेद एक में लिखी इंडिया जो के भारत है, इसे हटाना चाहती है भाजपा, आरएसएस । मंजर खान ने कहा कि डॉ भीम राव अंबेडकर के संविधान से काफी अनुच्छेद को हटाकर बिना तीली का माचिस वाला डब्बा बनाने की कोशिश किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नए नोटों पर इंडिया लिखने वाले मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया ,शाइनिंग इंडिया,खेलो इन्डिया का नारा देने वाली भाजपा सरकार को इंडिया नाम से ही नहीं, इंडियन से भी नफरत है । मोदी सरकार इंडियन की एकता से घबरा गई है । विपक्ष ने अपना गठबंधन का नाम इंडिया क्या रखा, देश के नाम के खिलाफ बोलने लगे पीएम। श्री खान ने कहा कि मोदी सरकार देश से इंडिया नाम हटाने के लिए लाखों करोड़ बर्बाद कर देगी, फिर से नोटों की छपाई करेगी । देश व विश्व स्तर पर पहले सरकारी संस्थानों से नाम हटाने में भारत की गाढ़ी पूंजी बर्बाद किया जाएगा । भाजपा, महंगाई, बेरोजगारी जैसे गंभीर सवालों को दबाने के लिए इंडिया ,भारत का विवाद खड़ा कर रही है। 9 सालों से देश बेहाल है। देश के युवा रोजगार के अभाव में, तनाव में जी रहे हैं, जिसकी उन्हें कोई चिंता नहीं. आरएसएस और बीजेपी नेताओं ने युवाओं को इंडिया में नफरत फैलाने का रोजगार मुहैया करा रही है, जबकि भारत जोड़ो अभियान से महागठबंधन के नेता इंडिया को मोहब्बत का दुकान चलाने की बात कर रहे हैं.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार हिसार: भूले से भी माता-पिता का दिल नहीं दुखाना चाहिए : मोनू भाई

Mon Sep 11 , 2023
भूले से भी माता-पिता का दिल नहीं दुखाना चाहिए : मोनू भाई। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 स्व: सेठ तेलूराम डालमिया की प्रतिमा का अनावरण। हिसार : भूले से भी माता-पिता का दिल कभी भी नहीं दुखाना चाहिए वो बहुत भाग्यशाली इंसान होता जिसे माता-पिता की […]

You May Like

advertisement