पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आशीर्वाद समारोह आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

सभी धर्मो के धर्म गुरुओं की रही उपस्तिथि।

नई दिल्ली : दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद का आशीर्वाद समारोह। इस भव्य आयोजन में उपस्थित हर धर्म के धर्मगुरु ने श्री राम नाथ कोविंद को आशीर्वाद दे कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैन सभी धर्मों के धर्मगुरु एवं अनुयायियों ने सैकड़ों की तादात में उपस्थित हो कर पूर्व महामहिम द्वारा किए गए देश में एकता और अखंडता द्वारा लिए गए कदमों को सराहा, और उनकी विकासशील नीतियों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
संत महामंडल की अध्यक्षा महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज सहित सभी धर्मों के धर्म गुरुओं को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया, तत्पश्चात सभी धर्मों को समान सम्मान देते हुए उनके धर्मगुरुओं को एक साथ एक ही मंच पर पूर्व महामहिम श्री राम नाथ कोविंद जी के साथ देख कर पूरा देश गदगद हो उठा। सिख ग्रंथियों को सम्मानित करते समय सम्पूर्ण विज्ञान भवन बोले सो निहाल के नारों की ध्वनि से गूंज उठा। जब पूर्व महामहिम ने सिख धर्म के सम्मान में अपना सर भी ढका तो पूरे देश एवं विश्व में सर्वधर्म एकता का नारा बुलंद हुआ।
विज्ञान भवन के विशाल सभागार में भारत सरकार के विशिष्ट मंत्रियों, अधिकारियों एवं गणमान्यजनों की वृहद उपस्थिति में भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद का गौरवपूर्ण कार्यकाल पूर्ण होने पर माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रीय निर्माण संघ द्वारा आयोजित आशीर्वाद समारोह में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने मंगलाशीष प्रदान किए । जैन धर्म के महान धर्म गुरु विश्व विख्यात आचार्य श्री सुशील कुमार जी महाराज के परम शिष्य श्री विवेक मुनि जी ने उनकी सादगी, सरलता, विनम्रता, समर्पण, कर्तव्य निष्ठा से की गई, अतुल्य राष्ट्र सेवा की सराहना करते हुए भविष्य में भी नए भारत के निर्माण में उनके अमूल्य मार्गदर्शन, चिंतन को आवश्यक बताया। वर्तमान में विश्व शांति के लिए भगवान महावीर के सिद्धांतों की अनिवार्यता को प्रगट करते हुए माननीय पूर्व राष्ट्रपति जी को आशीर्वाद स्वरूप भगवान महावीर जीवन चरित्र पुस्तक भेंट की। माननीय राष्ट्रपति जी ने पूज्य श्री विवेक मुनि जी को भगवान महावीर की मूर्ति समर्पित कर सम्मानित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: जीएमएस रोड पर दो दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्रों सहित चार लोगों की मौत,

Sun Jul 31 , 2022
देहरादून: देहरादून में जीएमएस रोड पर रविवार सुबह दो जगह पर दर्दनाक सड़क हादसे हो गए। दोनों हादसों में दो छात्रों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली दुर्घटना सुबह करीब छह बजे शनि मंदिर के पास हुई। जिसमें एक बाइक सवार ने आईएसबीटी की तरफ जाते हुए एक […]

You May Like

advertisement