अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42 वीं पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान एवं विशाल नि:शुल्क मेडिकल कैंप

अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42 वीं पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान एवं विशाल नि:शुल्क मेडिकल कैंप।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद, सांसद नायब सैनी, विधायक सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपित प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान, धर्मबीर मिर्जापुर, धुम्मन सिंह किरमच व समाजसेवी संदीप गर्ग ने की शिरकत।
सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया, सहयोग एक कोशिश संस्था, वर्धा अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल, सरस्वती आईटीआई, यूथ ब्लड डोनर सोसायटी, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा, स्थानु सेवा मंडल, नगली वाली कुटिया ने दिया सहयोग।

कुरुक्षेत्र : अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42 वीं पुण्यतिथि पर नगली वाली कुटिया में रक्तदान शिविर एवं निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने लाला जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित की। समारोह में कई प्रमुख हस्तियो को सम्मानित भी किया गया। करीब 235 रक्तदानियों ने रक्त्दान किया। कुटिया के अलावा अन्य स्थानों पर भी रक्तदान शिविर लगाए गए। इस मौके पर वर्धा होस्पीटल के डाक्टरों की टीम ने 200 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। समारोह के मुख्य आयोजक सहयोग एक कोशिश संस्था, सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया, सरस्वती आईटीआई, वर्धा अस्पताल, नगली वाली कुटिया, राष्टÑीय पंजाबी महासभा, स्थाणु सेवा मंडल, यूथ ब्लड डोनर सोसायटी झांसा आदि संस्थाओं ने सहयोग किया। समारोह में मुख्यातिथि गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद रहे जबकि अध्यक्षता सांसद नायब सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपित प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान व कुलसचिव डा. नरेश भार्गव, श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसीपल देवेंद्र खुराना, समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा, हरियाणा पशुधन कल्याण बोर्ड के चेयरमैन धर्मबीर मिजार्पुर, सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच व इनेलो नेत्री तनुजा ने शिरकत की। धर्मनगरी के संतों नगली वाली कुटिया के महात्मा दिव्यानंद, स्वामी हरिओम परिव्राजक, कथावाचक राजेंद्र पराशर, कथावाचक अनिल शास्त्री एवं अन्य संतों के सान्निध्य में हुए इस कार्यक्रम में सैंकड़ों रक्तदानियों ने रक्तदान कर अमर शहीद लाला जगत नारायण को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंप में सहयोग एक कोशिश, सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया, नीमा स्थाणु सेवा मंडल, सर्व समाज कल्याण सेवा समिति, यूथ ब्लड डोनर व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। मुख्य रूप से गणमान्य व्यक्तियों में पंजाबी सभा के प्रधान एसी नागपाल,षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, तरावड़ी के उद्योगपति अनिल गुप्ता, समाजसेवी विजय सभ्रवाल, पूर्व जज दीनानाथ अरोड़ा, वर्धा अस्पताल के संचालक जय सिंह बालकपुर, स्व. मेहरचंद मेहंदीरता चैरिटेबल डिस्पेंसरी के चेयरमैन पंकज अरोड़ा, अन्नपूर्णा होटल रसोई के संचालक समाजसेवी अवनी गुप्ता, धीरज गुलाटी, जितेंद्र ढींगड़ा, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा, सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के जिला समन्वयक पवन मित्तल, एसडी गर्ल्ज स्कूल के संचालक विकास शर्मा, श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, सीएम विंडो के एमिनेंंट पर्सन प्रदीप झांब, कृष्ण पांचाल, कुरुक्षेत्र हेल्थ सेंटर संचालक डा. आशीष अनेजा, डीपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह, विनोद जिंदल, डा. राजेश वधवा, बाबूराम तुषार, तरुण वधवा, चंद्रमौली गौड, अनुज गौड, तुषार सैनी, राजेंद्र सैनी, मंजीत सिंह, जसवंत पाहवा, राकेश नरूला, विनोद शर्मा, रोहित शर्मा, विनोद अरोड़ा, जगदीश शर्मा, चंद्र प्रकाश, संगीता, राजेंद्र स्रेही, डीडी बतरा, जगदीश कुमार गुलाटी, रेणु खुग्गर, निशी गुप्ता, मुख्तयार सिंह, सुशील राणा, डा. तुलसी सरदाना, शर्मा ब्रदर्स पिहोवा, डा. उपासना मेहता, सलोनी सचदेवा, राकेश मेहता, डा. संजय शर्मा, राजेश सैनी सेवा ट्रस्ट, सुमन सैनी ब्लॉक समन्वयक, पूजा सैनी, योगेश सैनी, विजय नरुला, गुलशन ग्रोवर, चरणजीत गाबा, राकेश सैनी सरस्वती आईटीआई, राजकुमार पिंडारसी, डा.एमएम गोयल, संत कुमार, गर्व बठला, शमशेर, विक्रम, डा. श्याम आहुजा, जसबीर भटट, मुकेश शर्मा, भारत भूषण शर्मा, डा. संजय मेहता, डा. नरेंद्र पाल सिंह, सुभाष नरूला, तिलकराज धमीजा, राजकुमार धमीजा, अनिरुद्ध कौशिक आदि शामिल रहे। उपरोक्त प्रमुख हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सेवा ट्रस्ट संस्था की ओर से सभी रक्तदानियों व सम्मनित व्यक्त्यिों को जूस की बोतलें व अन्य आईटमें प्रदान की गई। पंजाब केसरी ग्रुप की ओर से प्रशंसी पत्र व मेडल प्रदान किए गए। मंच संचालन फतेह चंद गांधी तथा डा. मोहित गुप्ता ने किया।
देश की आजादी में अमूल्य योगदान रहा लाला जगत नारायण का।
इस मौके पर स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि लाला जगत नारायण ने देश की आजादी में अमूल्य योगदान दिया। आज पंजाब केसरी गु्रप समाजसेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। जम्मू, कश्मीर में आपदा एवं आतंकवाद से पीड़ित परिवारों की सहायता भी यह ग्रुप कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण युग में पत्रकारिता के क्षेत्र में पंजाब केसरी समूह ने देश भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसके संपादक, एजेंट एवं पत्रकार आतंकवाद की गोलियों का शिकार हुए। आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि निर्भिक्र पत्रकारिता के प्रतीक, देश की एकता व अखंडता के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले समाजसुधारक लाला जगत नारायण ने देश मे शराबबंदी, दहेज रहित, बुजुगों के वृद्धाश्रम के निर्माण आदि पर बल दिया।
237 रक्तदानियों ने राष्ट्रहित में किया रक्तदान।
रक्तदानियो में विक्रम राणा अजराना कलां, अंकित शर्मा, राजेश कुमार, राजन छाबडा, नरेद्र बजाज, कमल कौशिक, हितेश कुमार, जनकराज, राकेश सपड़ा, पंकज बंसल, रविंद्र, साहिल गर्ग, विनोद पाल झांसा (यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी), सचिन पाल, सुरेंद्र पाल, सचिन गाबा, शमशेर सिंह पाल, हितेश कुमार, जितेंंद्र ढींगडा निक्कू, शिवानी, सुजाता, विजय नरूला, गौरव सैनी बीड मथाना, जितेंद्र एलावादी, गुरविंद्र सिह, अरूण जोशी, विशाल, अंकुर बिबयाल, अंकुर, अंकुश, विकास, अशोक, रामकुमार, हुकम सिंह, सुशील, सिकंद्र, श्याम चंद सैनी, धीरज गर्ग, बलराम, सचिन, सतिवंद्र, प्रशांत शर्मा, दिवाकर हांडा, पंकज धवन और अंकुर गर्ग सहित 237 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
डाक्टरों की ये टीम हुई सम्मानित।
एलएनजेपी अस्पताल की ब्लड बैंंक से डा. रमा, गुरजिंद्र कौर, सुरेंद्र, मनीष कुमार, करनैल सिंह, डा. अंकिता यादव, डा. हिमांशी, नैंसी, अदिति, अंशुल, रमनीत, अजय और इसी तरह वर्धा अस्पताल से डा. मोइन, डा. पायल, जीएम दीपक जाधव, शिवानी, सुजाता, अभिषेक और सतबीर को सम्मानित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में बढ़ता डेंगू और मलेरिया का प्रकोप सभासद डॉक्टर मोईन उद्दीन अस्पताल में भर्ती हालत नाज़ुक

Sun Sep 10 , 2023
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में बढ़ता डेंगू और मलेरिया का प्रकोप सभासद डॉक्टर मोईन उद्दीन अस्पताल में भर्ती हालत नाज़ुक दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में कस्बे में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बारिश के बाद कस्बे की अधिकतर नालियों में मार तमाम गंदगी और […]

You May Like

advertisement