समन्वय बनाकर सड़कों पर बैठने वाले पशुओं को अभियान चलाकर हटाया जाए: जिपं सीईओ

आवारा पशुओं को लगाए जाएंगे रेडियम बेल्ट, पशुपालकों को किया जाएगा जागरूक, ग्राम पंचायत स्तर पर होंगी बैठकें, उच्च अधिकारी सड़कों का करेंगे आकस्मिक निरीक्षण

पशुपालकों पर लगाया जाएगा जुर्माना

जांजगीर चांपा-26/08/2023/- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर गुरूवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, एनएच, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी की बैठक ली। बैठक में
निर्देश दिए कि सड़कों पर मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभागीय समन्वय बनाते हुए विशेष अभियान चलाया जाए। अभियान के दौरान पशुपालकों के घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाए, आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाये जाएं, जनजागरूकता अभियान चलाया जाए, मुनादी कराई जाए। इसके साथ ही किसानों, पशुपालकों के साथ बैठक की जाए। इस दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा मुख्य मार्गों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाए, ताकि मुख्य मार्गों पर एक भी मवेशी दिखाई न दे।

जिपं सीईओ ने कहा कि नेशनल हाइवे, राज्य एवं जिला के मुख्य मार्गो की सड़कों पर मवेशियों के विचरण एवं बैठे रहने से पशुओं के साथ ही आम जनता को दुर्घटना होने का खतरा रहता है। इन दुर्घटनों को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें गांव से लेकर शहर तक मुनादी कराई जाएगी जिसमें पशुपालकों को अपने पशुओं को दिन में गौठान में भेजने और रात में घर में ही बांधने के निर्देश दिए जाएंगे, इसके बाद भी अगर कहीं पर सड़क पर मवेशी पाया जाए तो पशुपालक के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाए।  
जनजागरूकता अभियान के साथ बैठकें
जिपं सीईओ ने बैठक में निर्देश दिए कि एसएडीओ, एआरईओ, ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक, पशु चिकित्सक, गौठान समिति के सदस्यों के साथ मिलकर ग्रामीणों, पशुपालकों की बैठक का आयोजन किया जाए। बैठक में जिन सड़कों पर पशु बैठते हैं उन सड़कों का चिन्हांकन और इन सड़कों से पशुओं को हटाएं जाने की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के व्यवहार में परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाए। पशुओं को टैगिंग और रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में सभी आवारा पशुओं के लिए रेडियम बेल्ट लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। पशुओं को सड़कों से हटाकर गौशालाओं, गौठानों और कांजीहाउस में ले जाकर व्यवस्थित तरीके से रखा जाना है। इस दौरान पशुओं का टीकाकरण भी नियमित रूप से किया जाए।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रशासन तुँहर द्वार” शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कोसला में हुआ सम्पन्न

Sat Aug 26 , 2023
शिविर में कुल 296 आवेदन हुए प्राप्त 212 प्रकरणों का किया गया त्वरित निराकरण जांजगीर-चांपा 26 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमनागरिकों की शिकायतों, समस्याओं आदि के निराकरण के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों […]

You May Like

Breaking News

advertisement