जिलाधिकारी और नगर विकास मन्त्री को पत्र भेजकर नगरवासियों ने पालिकाध्यक्ष का वित्तीय अधिकार पर रोक लगाने की किया मांग

जिलाधिकारी और नगर विकास मन्त्री को पत्र भेजकर नगरवासियों ने पालिकाध्यक्ष का वित्तीय अधिकार पर रोक लगाने की किया मांग

वित्तीय अधिकार अधिशासी को एकल करने ठप विकास कार्य को शुरू किये जाने की भी उठाई मांग। मुबारकपुर आजमगढ़

,
चुनाव के बाद से आज तक ठप पड़े विकास कार्य को लेकर मुबारकपुर नगरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और मंगलवार को वे खुल कर सामने आकर नगर विकास मन्त्री ए के शर्मा और जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को पत्र भेजकर पालिकाध्यक्ष मुबारकपुर डाक्टर सबा शमीम का वित्तीय अधिकार छीनकर अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह को देने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम
और पूर्व पालिकाध्यक्ष पिता डाक्टर शमीम के मनमाने रवैय्यै से नगर के ठप पड़े हुए विकास कार्य को देखकर यह कदम आम जनमानस को उठाना पड़ा।आम जनमानस का आरोप है कि पिछले सात महीनों से मुबारकपुर नगर मे चुनाव के बाद से कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। विवश होकर आम जनमानस को विरोध में आगे आना पड़ा।
मुबारकपुर नगर पालिकाध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष डाक्टर शमीम की मनमानी से सभासद नाराज थे। सभासदों से पालिकाध्यक्ष की आपसी खींचा तानी और पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष के दखल के कारण विकास कार्य ठप है। सभासदों का का आरोप है कि इस बढ़ती कड़ाके की ठंड में अलाव जलाने से पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष ने मना कर दिया। यही नहीं अधिशासी अधिकारी के प्रयास के बाद भी जनहित में एक भी विकास कार्य नहीं कराया गया।विकास कार्य की शुरुआत की बाट जोह रहे सभासद भी कोई काम नहीं करा सके तब आम जनमानस का गुस्सा फूटा और विरोध में उतरकर नगर विकास मन्त्री ए के शर्मा और जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज को पत्र रजिस्टरी भेजकर मांग किया है कि वित्तीय अधिकार पालिकाध्यक्ष मुबारकपुर का अधिशासी अधिकारी को एकल कर दिया जाए ताकि ठप पड़े हुए विकास कार्य की शुरूआत हो जाए। पत्र भेजने वालों में मुख्य रूप से सुजात हुसेन, मोहम्मद बेलाल, मोहम्मद अनवर, हाजी मोहम्मद रजा, जफरूल हसन, इजहार अहमद, जमाल नासिर, मोहम्मद यासिर, नफीस अहमद, र ई स अहमद आदि कक नाम शामिल है।

मुबारकपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम के विरोध में पत्र के साथ उपस्थित मुबारकपुरवासी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तहबरपुर आज़मगढ़: विकसित भारत संकल्प यात्रा को सही दिशा दिखाने के लिए एक मीटिंग का आयोजन

Wed Jan 10 , 2024
रमेश चंद यादव( संवाददाता) तहबरपुर( आजमगढ़) स्थानीय ब्लॉक के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत एकमा पट्टी लाल राय के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में दिन शनिवार को कैंप लगाकर समाज के अंतिम व्यक्तित्व एवं सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने जाने की उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा को […]

You May Like

advertisement