कनौज: मुख व दन्त रोगियों की नि: शुल्क जांच व इलाज के लिए कल से चलेगा अभियान

मुख व दन्त रोगियों की नि: शुल्क जांच व इलाज के लिए कल से चलेगा अभियान

स्वच्छ मुंह और दांत सेहत का आधार: डा.आर्या
✍️ दिव्या वाजपेई

कन्नौज। स्वस्थ्य शरीर के लिए दांतों का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है। मुंह व दांतों की साफ सफाई न होने पर कई तरह की बीमारियां हो सकती है।इसी को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर 10 अगस्त से प्राथमिक उपकेन्द्रो व हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टरों पर दंत व मुख के रोगों के निःशुल्क इलाज के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में मुख्य रूप से दांतों में सड़न, मुख का कैंसर या कैंसर पूर्व अवस्था की जांच, दांत और मसूढ़ों से मवाद या खून का आना, दांतों में लंबे समय से दर्द, दंत फ्लोरोसिस, दातों का हिलना, दांतों और मसूढ़ों का सूजन व मुंह से बदबू आना आदि बीमारियों की पहचान की जायेगी। इसके साथ ही चिन्हित मरीजों को आवश्यकतानुसार उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर जांच व इलाज किया जायेगा। यह बताया एसीएमओ व आरसीएच नोडल डा.डी.पी.आर्या ने।
डा.आर्या ने बताया कि दंत रोग सर्वे का कार्य एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम द्वारा किया जायेगा। आशा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर 30वर्ष से अधिक उम्र के दंत रोग से पीड़ित संदिग्ध लोगों का फार्म भरकर कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर को प्रेषित करेगी। ऐसे मरीजों को संबंधित हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर सीएचओ द्वारा देखा जायेगा lइसके अलावा सामुदायिक बैठकों व वीएचएसएनसी बैठकों के माध्यम से जनसमुदाय को मुख एवं दंत स्वास्थ्य व तम्बाकू, सुपारी,धूम्रपान दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगी। डिस्ट्रिक्ट कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के 89 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और पीएचसी पर तैनात मेडिकल आफीसर को एक दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में दिया गया l इन्हें न करें नजरंदाज
-दांतो में दर्द बना रहता है।
-दांतो में कीड़ा लगा है।
-दांतो का रंग भूरा हो गया हो।
-मसुड़ो में खून आ रहा हो।
-ब्रश करने के बाद भी मुंह से बदबू आती हो।
-एक सप्ताह के बाद भी मुंह के छाले ठीक न हो।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालगंज आजमगढ़ चन्द्रावती मेडिकल स्टोर एण्ड मैटरनिटी सेण्टर मसीरपुर पर सोमवार को सायं जांच करने न्यायिक मजिस्ट्रेट नागेन्द्र कुमार गंगवार पुलिस फोर्स के साथ पहुचकर किया जांच

Tue Aug 9 , 2022
लालगंज आजमगढ़ चन्द्रावती मेडिकल स्टोर एण्ड मैटरनिटी सेण्टर मसीरपुर पर सोमवार को सायं जांच करने न्यायिक मजिस्ट्रेट नागेन्द्र कुमार गंगवार पुलिस फोर्स के साथ पहुचकर जांच किया। एक मरीज पेट दर्द मे भर्ती पाया गया। जबकि कई मरीजों को बाहर से मना कर दिया गया।अन्दर जांच मे आपरेशन थियेटर बनाया […]

You May Like

advertisement