चंपावत: तिरंगा रैली में जा रहे स्कूली छात्र को कैंटर ने कुचला, मौके पर ही मौत,

लोहाघाट /चम्पावत:  उत्तराखंड के चम्पावत जिले में तिरंगा रैली में शामिल होने जा रहे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार की सुबह टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट के मल्ला बापरू के पास 11 वर्षीय छात्र को कैंटर ने कुचल दिया।

तिरंगा जागरूकता रैली में शामिल होने स्कूल जा रहे छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। पर उसे पुलिस ने पीछा कर घाट के पास गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।

सुबह आठ बजे करीब बापरू के गैरी (गुमौद) निवासी कक्षा पांच का छात्र हिमांशु सिंह (11) पुत्र हरी सिंह अपनी बड़ी बहन आरती के तिरंगा जागरूकता रैली में शामिल होने जीआइसी बापरू जा रहा था।

बताया जा रहा है कि मल्ला बापरू के समीप हिमांशु जैसे ही सड़क क्रास करने लगा उसी समय पिथौरागढ़ की ओर डाक लेकर जा रहे कैंटर संख्या-यूपी 32, एलएन-9259 की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना से पहले बहन सड़क पार कर चुकी थी। भाई के रोड क्रास करते समय हादसा हो गया। भाई को सड़क पर कुचला देख बहन आरती दहाड़ें मारकर रोने लगी। इस बीच आस-पास के लोग वहां पहुंच गए। सूचना के बाद लोहाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर पिथौरागढ़ की ओर भाग गया। लोहाघाट पुलिस की सूचना पर उसे घाट चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर घटना स्थल पर भारी भीड़ के कारण आधे घंटे तक एनएच पर जाम लग गया।

लोहाघाट के थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। कैंटर चालक को घाट के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे लोहाघाट थाने लाया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि अभी मृतक छात्र के स्वजनों की ओर से चालक के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। मृतक छात्र अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था।

आरती उसकी सबसे बड़ी बहन थी जो उसे शनिवार को रैली में शामिल कराने के लिए जीआइसी बापरू ले जा रही थी। आरती स्वयं भी जीआइसी बापरू में 12वीं की छात्रा है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेरठ में 67 नए मरीज प्रशासन में मचा हड़कंप कोरोना ने दी दोबारा दस्तक

Sun Aug 7 , 2022
मेरठमेरठ में 67 नए मरीज प्रशासन में मचा हड़कंप कोरोना ने दी दोबारा दस्तक. वी वी न्यूज़ बैसवारा से काजल सैनी संवाददाता मेरठ मैं 67 मरीज निकलने से कॉफी शासन प्रशासन मैं चिंता बढ़ गई है कोरोनावायरस कावड़ यात्रा खत्म होने के बाद प्रतिदिन मरीजों की बढ़ोतरी होती आ रही […]

You May Like

advertisement