बरेली: जमीन की रंजिश में कार चालक को मारी गोली

जमीन की रंजिश में कार चालक को मारी गोली
बरेली /सीबीगंज : जमीन को लेकर हुई रंजिश में एक कार चालक को तीन लोगों ने रास्ते में रोककर गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने घायल हुए युवक को महानगर स्थित अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध 307 वा 504 में नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना गुरुवार रात करीब 8:30 बजे हुई। मुरसलीन खां पुत्र अमीन खां गांव निवासी ठिरिया निजावत खां थाना कैंट ने दर्ज मुकदमे में बताया है। कि वे अपने चहचेरे भाई इदरीश खां की गाड़ी चलाते हैं। वह बीते एक माह पूर्व गांव अटा कायस्थान में अपने भाई के प्लाट को देखने गए हुए थे जहां जमीन की पैमाइश की जा रही थी। इसी दौरान एजाज खां जाहिद खां शकील खां उसी जमीन की पैमाइश का विरोध करने लगे। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। बात इतनी बड़ी कि उनकी कार के शीशे तोड़ दिए थे। पीड़ित चालक किसी तरह वहां से अपनी जान बचा कर कार लेकर भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद पीड़ित चालक 20 अक्टूबर को रात करीब 8:30 बजे आटा कायस्थान फार्म हाउस से दूध लेकर बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह किला नदी पुल के पास पहुंचा तो वहां पहले से ही एजाज खान व जाहिद खान पुत्रगण बाले खां शकील खां पुत्र बाबू का निवासी अटा कायस्थान घात लगाए बैठे थे। जिसमें एजाज के हाथ में तमंचा था। मुझे रोक कर बे कोर्ट में चल रहे मुकदमे को वापस लेने की धमकी देने लगे मना करने पर एजाज ने चालक को गोली मार दी। गोली के छर्रे लगने से मुरसलीन खां घायल हो गया। गोली की आवाज सुनते ही आसपास में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना पाकर सीबीगंज इंस्पेक्टर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस की मदद से घायल हुए युवक को उपचार हेतु एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस तहरीर के आधार पर एजाज खां जाहिद खां शकील खां पर 307 504 अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: अभाविप ने फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषणा को ले सौंपा ज्ञापन

Sat Oct 22 , 2022
अभाविप ने फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषणा को ले सौंपा ज्ञापन अररियाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फारबिसगंज कॉलेज इकाई की ओर से कॉलेज मंत्री अभिषेक झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. मलिक से भेंट की […]

You May Like

advertisement