नेशनल हाईवे धनेटा फाटक के पास कोहरे में खाई में गिरी कार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी,नेशनल हाइवे के धनेटा फाटक पर रात कोहरे के चलते एक कार रोड से उतरकर खाई में जा गिरी। गनीमत रही की पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने कार को आनन फानन में निकाल कर चालक और तीन बच्चे सहित कार में बैठे सात लोगो को सकुशल निकाल कर बचा लिया।
जानकारी के अनुसार देर रात शीशगढ़ की ओर से आ रही कार धनेटा फाटक को पार करने के बाद हाइवे पर पहुंचकर मीरगंज की ओर मुड़ने के बजाय घने कोहरे के चलते सीधे खाई में चली गई। उस समय थाना प्रभारी धनंजय पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। खाई में गिरी कार से आई चीख पुकार सुनकर आनन फानन में पुलिस फोर्स ने कुछ राहगीरों की मदद से खाई में गिरी कार को सीधा करके कार में चालक और तीन बच्चे सहित सातों लोगो को सकुशल बाहर निकाल लिया। अगर पुलिस मौके पर नही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी ने बताया कार में बैठे लोग काफी घबराए हुए थे। लेकिन चोट नही लगी होने के कारण किसी का नाम पता नोट नही किया। सूचना पर टोल से पहुंची क्रेन के द्वारा कार को निकाल दिया। कार स्टार्ट होने के बाद सभी पुलिस का धन्यवाद देने के बाद उसी कार से चले गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विदाई पार्टी में जमकर झूमे छात्र व छात्राएं, चेहरे पर खुशी, आंखों में दिखा विदाई का दर्द

Sun Jan 7 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : तहसील बहेड़ी क्षेत्र के गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी कृषि अष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विदाई की गई। इस अवसर पर छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार […]

You May Like

advertisement