विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक आरोपियों ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के थाना सितारगंज क्षेत्र में भी विदेश भेजने का कार्यालय खोलकर कई बेरोजगार युवकों से की है ठगी गैंग का मुख्य लीडर है विदेशी एजेंट राजदीप सिंह उर्फ राजू बरेली के थाना बहेड़ी के बुढ़िया कॉलोनी के पास ग्राम सिमरिया का रहने वाला राजदीप सिंह राजू न्यायालय के आदेश पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले जनपद बरेली के थाना कोतवाली बहेड़ी के ग्राम सिमरिया निकट बुढ़िया कॉलोनी निवासी राजदीप सिंह राजू सरबजीत सिंह तथा जनपद शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम रजपुरा निवासी राजवीर सिंह के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर दस लाख बीस हजार रूपए की ठगी करने के आरोप में कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के ग्राम बगिया कर्मचा निवासी जगप्रीत सिंह ने न्यायालय में दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था ।कि आरोपी उसके परिचित हैं ।जो विदेशी एजेंट हैं ।और लोगों को विदेश भेजते हैं।25 अक्टूबर 2023 को उक्त लोगों द्वारा जगप्रीत सिंह के घर आकर कहा था ।कि वह अभी नौजवान है।और अगर विदेश जाना चाहे तो वह अमेरिका या कनाडा भिजवा सकते है ।वह पचासियों लोगों को विदेश भिजवा चुके हैं ।यदि जगप्रीत उसे 25 लाख रुपए का इंतजाम करवा दे ।तो वह अपने विदेशी एजेंट से कहकर वीजा दिलवा देंगे ।जगप्रीत सिंह ने आरोपियों की बातों पर विश्वास कर लिया और 1 नवंबर 2023 को तीनों आरोपी अपने साथ दो लोग जिनमें एक महिला व एक युवक था। लेकर ब्लैक कलर की वरना कार से जगप्रीत के घर आए ।