बरेली: नहीं दर्ज हुआ मुकदमा आमरण अनशन पर बैठे महंत अयोध्या की हनुमान गढ़ी से भी मिला समर्थन

नहीं दर्ज हुआ मुकदमा आमरण अनशन पर बैठे महंत अयोध्या की हनुमान गढ़ी से भी मिला समर्थन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की रिपोर्ट दर्ज करने के मांग को लेकर शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत आखिरकार अब आमरण अनशन पर बैठ गए। पंडित सुशील पाठक 2 दिन पहले अनशन पर बैठे थे उनका कहना था कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म पर अनर्गल बयान दे देते हुए सनातन धर्म की भावनाओं पर ठेस पहुचाई है इसको लेकर 4 सितंबर से पंडित सुशील पाठक अनशन पर बैठे थे पंडित सुशील पाठक की मांग की थी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो वह 6 सितंबर से अपने अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर देंगे। पंडित सुशील पाठक कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर आखिरकार आज आमरण अनशन पर बैठ गए उन्होंने कसम ली है कि जब तक स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक वह अन्न जल पूरी तरह से त्याग देंगे ।इस मौके पर तमाम सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने पंडित सुशील पाठक को अपना समर्थन दिया है पंडित सुशील पाठक ने खुलकर ऐलान किया है कि जब तक स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा वह उनका एक दाना भी अपने मुंह में नहीं जाने देंगे। आज दोपहर सरदार ज्ञानी काले सिंह सिख समाज अनशन का समर्थन करने आ रहा है।महंत अजय शर्मा (अज्ञानंन ब्रह्मचारी) हिन्दु सुरक्षा सेवा ट्रस्ट हनुमानगढी अयोध्या ने महंत राजूदास जी ने भेज कर समर्थन दिलबाया सिख समाज अश्विनी ओबराय नबनीत सिहं सनातन धर्म मंदिर सुभाष अरोरा सचिन सब्बरवाल सोनू अरोरा सारिक भाई सिन्धी समाज से राजगोपाल खट्टर संजय आयलानी के साथ भारतकवलानी
राज गोपाल खट्टर विजय मूलचंदानी श्याम मिठवानी नीलमा पाठक आदि अनेक गणमान्य भक्त पंडित सुशील कुमार पाठक मंहत/सरबराकार
श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माता सम्मान से किया गया सम्मानित

Thu Sep 7 , 2023
शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माता सम्मान से किया गया सम्मानित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : भारतीय पत्रकारिता संस्थान और मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संस्था के कहरवान स्थित कार्यालय पर शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नगर के पांच वरिष्ठ शिक्षकों को […]

You May Like

Breaking News

advertisement