केन्द्रीय टीम ने मंडल स्तरीय कोल्ड चेन प्रबंधन का किया निरीक्षण

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

केन्द्रीय टीम ने मंडल स्तरीय कोल्ड चेन प्रबंधन का किया निरीक्षण

आजमगढ़। 17 अक्टूबर 2022
वैक्सीन के रख रखाव एवं प्रबन्धन के निरीक्षण के लिए भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम तीन दिवसीय दौरे पर है। इस क्रम में सोमवार को टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित मंडलीय कोल्ड चेन केंद्र का निरीक्षण किया। टीम में एम्स गोरखपुर के डॉ प्रदीप खरया एवं डॉ राम शंकर रथ हैं तथा स्टेट आफिस से मानीटरिंग/एवोल्युशन एनालिस्ट मंजुला यादव हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि टीम मंगलवार को जिला कोल्ड चेन केंद्र तथा बुधवार को सीएचसी कोयलसा का निरीक्षण करेगी। डॉ संजय कुमार ने बताया कि स्टेट से वैक्सीन प्राप्त करने तथा वितरित करने की प्रक्रिया निर्धारित है। इसी क्रम में वैक्सीन वैन के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है कि जनपद से सभी कोल्डचेन पॉइन्ट पर वैक्सीन का वितरण वैक्सीन डिट्रीब्यूसन प्लान के अनुसार ही किया जाये। महानिदेशालय परिवार कल्याण के वैक्सीन डिपो से वैक्सीन का प्रबन्धन इ-विन के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है।
कोल्ड चेन का रख-रखाव जनपद एवं ब्लाक स्तर पर वैक्सीन भण्डारण हेतु स्थापित कोल्ड चैन उपकरणों की क्रियाशीलता एवं रख-रखाव मानक के अनुसार सुनिश्चित किया गया है जिससे समस्त वैक्सीनों को सही तापमान (+2° सेल्सियस से +8° सेल्सियस) में सुरक्षित रखा जा सके। प्रत्येक उपकरण में भण्डारण के तापमान को थर्मामीटर से दिन में दो बार अवश्य जांच कर नवीन लाँग बुक में दर्ज किया जाता है तथा वैक्सीन भण्डारण हेतु आईएलआर का प्रयोग किया जाता है। प्रत्येक कोल्डचेन पॉइन्ट पर यूएनडीपी के सहयोग से टेम्प्रेचर लॉगर लगा दिये गये हैं जिसकी मॉनीटरिंग ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर प्रतिदिन की जा रही है। वैक्सीन को सही तापमान पर रखने के लिए लगातार प्रतिदिन 8 घण्टे सही वोल्टेज पर विद्युत आपूर्ति होना सुनिश्चित किया गया है। जिन केन्द्रों पर विद्युत आपूर्ति कम है उनको चिन्हित कर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जनपद एवं ब्लाक स्तर पर कोल्ड चैन उपकरणों के रख-रखाव वैक्सीन भण्डारण का नियमित रूप से चिकित्साधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है तथा लागबुक मे उसे अंकित किया जा रहा है। निरीक्षण में सहयोग के लिए यूएनडीपी के प्रोग्राम आफीसर राजीव रंजन, मंडलीय कोल्ड चेन मैनेजर समीर सिंह, यूनिसेफ के डीएमसी गुफरान अहमद तथा यूएनडीपी की वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर पूनम शुक्ला उपस्थित रहीं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय रत्नावली समारोह की कमान संभालेंगी 15 कमेटियां

Mon Oct 17 , 2022
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय रत्नावली समारोह की कमान संभालेंगी 15 कमेटियां। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 विश्वविद्यालय प्रशासन ने रत्नावली के आयोजन के लिए सौंपी जिम्मेवारी।रत्नावली समारोह का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक। कुरुक्षेत्र, 17 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा रत्नावली […]

You May Like

advertisement