श्री बांके बिहारी मंदिर में छप्पन भोग व भाव पूर्ण भव्य सुंदरकांड संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री राधा रानी की 56 भोग परिवार एवं श्री बांके बिहारी कल्याण समिति द्वारा श्री बांके बिहारी मंदिर में श्री बांके बिहारी महिला मंडल द्वारा छप्पन भोग वा सुंदरकांड का आयोजन किया गया, व राम जी की चौपाइयों का भी गुणगान किया गया, चौपाई ..”मंगल भवन अमंगल हारी द्रवण सुदशरथ अजर बिहारी”… दूसरी चौपाई. “जनकपुरी रघुनंदन आए, नगर निवासी दर्शन पाए सीता के मन भाए”… तत्पश्चात हनुमान जी की हनुमान चालीसा का पाठ हुआ.. आज बांके बिहारी का प्रकट उत्सव भी मनाया गयाअंत में श्री राम मंदिर अयोध्या में* दिव्य ध्वजारोहण की भी सब ने एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम के पश्चात 56 भोग वह प्रसाद का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा, विशेष रूप से चंद्रा तनेजा, मालती अरोड़ा ,सीमा गुलाटी, गीता भाटिया, ज्योति अरोड़ा ,मंजू गुप्ता ,नीलम साहनी ,आशु तनेजा ,ममता भसीन, ललिता भसीन व मंदिर के विशेष सहयोगी दिनेश तनेजा, दीपक भाटिया, दीपक अरोड़ा ,संजीव गुलाटी व भावपूर्ण भजन गायक जगदीश भाटिया का रहा ।



