मुख्य विकास अधिकारी ने सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती की तैयारियों को लेकर की बैठक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय भावना के प्रबल प्रतीक लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में बरेली में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया और आगामी 31 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि ‘‘सरदार/150 रन फॉर यूनिटी/पदयात्रा‘‘ का कल 31 अक्टूबर को प्रातः 09.00 बजे शुभारम्भ किया जाएगा, यह यात्रा पटेल चौक से प्रारंभ होकर चौकी चौराहा, गांधी उद्यान होते हुए बरेली कॉलेज में समापन होगी। पदयात्रा में छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन, युवक मंगल दल के सदस्य, एनसीसी कैण्डर्स एवं नगर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। पदयात्रा के माध्यम से सरदार पटेल की एकता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पदयात्रा के समापन स्थल बरेली कॉलेज पर मुख्य आयोजन किया जाएगा, जहां स्वदेशी मेले, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता जागरूकता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का भी आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है, इसलिए युवाओं को उनके विचारों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय कार्यालयों, सामाजिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें निबंध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता, जनजागरूकता रैलियां आदि शामिल होंगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रमों में जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं, छात्रों और नागरिकों में देशभक्ति और समाज सेवा की भावना जागृत करने के लिए यह अवसर अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी की जयंती केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता के प्रति संकल्प का दिन है।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु नगर के सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों को भी सक्रिय रूप से जोड़ा जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जयंती कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्ण समर्पण और सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि सरदार पटेल जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, सांस्कृतिक आयोजनों और सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक यातायात मो0 अकमल खान, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, आरएसओ, जिला सूचना अधिकारी, उप निदेशक माई भारत पुष्पा सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 
				 
					 
					



