गोमाडीह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एन. आर. वर्मा द्वारा आज जनपद के लालगंज विकासखंड के व्यवहरा तथा ठेकमा विकासखंड के गोमाडीह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों केन्द्रों पर अधिकारी एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन, पंजीकरण, चिकित्सकीय परामर्श एवं दवा वितरण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था में और अधिक सुधार तथा उपलब्ध चिकित्सीय उपकरणों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28 दिसम्बर 2025 को जनपद में कुल 77 मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेलों का आयोजन किया गया, जिनमें 110 चिकित्सकों एवं 338 पैरामेडिकल कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
मेले में कुल 1220 मरीजों का पंजीकरण एवं परीक्षण किया गया, जिनमें 572 पुरुष, 519 महिलाएं तथा 129 बच्चे शामिल रहे।
मेले के दौरान 35 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए तथा 178 मरीजों की कोविड-19 हेल्प डेस्क पर जांच की गई। रोगवार विवरण में श्वसन रोग (195), गैस्ट्रो (256), मधुमेह (263), त्वचा रोग (227), उच्च रक्तचाप (94), टीबी (10), एनीमिया (17), यकृत रोग (69) एवं अन्य बीमारियों के 890 मरीजों को परामर्श व उपचार दिया गया।
इसके अतिरिक्त 128 गर्भवती महिलाओं (ANC) की जांच तथा 89 कुपोषित बच्चों की पहचान की गई। आवश्यकता अनुसार 13 मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों के लिए रेफर किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले के माध्यम से अधिक से अधिक आमजन को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा शासन की मंशा के अनुरूप मेले को और अधिक प्रभावी व सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए।




