Uncategorized

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में एक विश्व स्तरीय ध्यान केंद्र बनेगा : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य राज्य स्तरीय समारोह में योग व सामाजिक संस्थाओं को किया सम्मानित।

कुरुक्षेत्र 21 जून : आयुष विभाग हरियाणा सरकार, हरियाणा योग आयोग व पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में पावन ब्रह्मसरोवर क्षेत्र में अत्यंत भव्य एवं ऐतिहासिक राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा,नायब सिंह सैनी जी रहे। माननीय राज्यपाल हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय जी ने कार्यक्रम की विशिष्ट गरिमा बढ़ाई, जिन्होंने योग सत्र में सहभागिता कर सभी नागरिकों को योग हेतु प्रेरित किया ।
योग सत्र का नेतृत्व पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज एवं आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी महाराज (पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार) द्वारा किया गया । हजारों लोगों ने उनके मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास किया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कई घोषणाएं की ।
“योग लेखक प्रोत्साहन योजना” की शुरुआत – विश्वविद्यालयों में श्रेष्ठ योग शोध व साहित्य को वार्षिक सम्मान मिलेगा ।
100 नई योग एवं व्यायामशालाओं की स्थापना होगी (फिलहाल 883 संचालित)।
श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान सभागार की स्थापना होगी ।
सभी सरकारी स्कूलों में योग प्रदर्शन हेतु क्रेडिट आधारित मूल्यांकन प्रणाली लागू होगी ।
सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में समान योग पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा ।
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा (नेचुरोपैथी) को आयुष के अंतर्गत मान्यता और चिकित्सकों का पंजीकरण होगा ।
योग को खेल के रूप में बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय स्तर के कोच नियुक्त किए जाएंगे एवं खेल विभाग में 40 योग प्रशिक्षकों की भर्ती होगी।
हरियाणा के सभी सरकारी कार्यालयों में प्रतिदिन 5 मिनट का “योग ब्रेक” लागू किया जाएगा।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री सुश्री आरती सिंह राव
सांसद नवीन जिंदल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा
सुधीर राजपाल, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं आयुष
डॉ. जयदीप आर्य, अध्यक्ष, हरियाणा योग आयोग
श्री संजीव वर्मा, महानिदेशक, आयुष एवं खेल विभाग
प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलपति, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
डॉ. नेहा सिंह, उपायुक्त, कुरुक्षेत्र, नितीश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक
एसडीएम: कपिल शर्मा एवं अमन कुमार
कार्यक्रम का समन्वयन जिला आयुष अधिकारी श्रीमती सुदेश जाटियान, डॉ. सतपाल कुमार, डॉ. जगीर सिंह तथा आयुष चिकित्सा अधिकारी और योग सहायकों की टीम।
अन्य प्रमुख आकर्षण:
स्वामी ज्ञानानंद का प्रेरणादायक वीडियो संदेश प्रसारित हुआ ।
जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से 600 एकल विद्यालयों की ऑनलाइन सहभागिता रही ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय संदेश (विशाखापत्तनम, आंध्रप्रदेश से) सीधा प्रसारित किया गया ।
हरियाणा योग आयोग की योग प्रोटोकॉल पुस्तिका, त्रैमासिक योग पत्रिका, एवं पतनंजलि योगपीठ की तीन पुस्तकें का विमोचन किया गया । 38 योग व सामाजिक संस्थाओं को उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया । सेवा भारती द्वारा लगाए गए ठंडे पानी के स्टॉल का 35,000 से अधिक विद्यार्थियों ने लाभ उठाया ।
कुल सहभागिता:
कुरुक्षेत्र व अन्य स्थानों से 1 लाख से अधिक नागरिकों की सहभागिता रही ।
हरियाणा के 21 जिलों एवं 121 ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में 10 लाख से अधिक सहभागिता रही ।
कुल: 11 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया ।
विशेष योगदान:
आयुष विभाग, जिला प्रशासन, हरियाणा योग आयोग, पुलिस अकादमी, सीआरपीएफ, एनएसएस, एनसीसी, भारतीय योग संस्थान,पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार
पूज्या साध्वी देवप्रिया , भाई राकेश कुमार , पूज्य स्वामी परमार्थ देव।
हरियाणा टीम: ईश आर्य जी, अमर बहन, डॉ. रोशन लाल जी (उपाध्यक्ष , हरियाणा योग आयोग), सदस्य मनीष कुक्रेजा, डॉ. कुलदीप सिंह, श्री जयपाल शास्त्री, डॉ. राजकुमार (रजिस्ट्रार) , गुलशन ग्रोवर सचिव-DYNPC, एवं हरियाणा योग आयोग का समर्पित स्टाफ। कुरुक्षेत्र में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का मंचीय दृश्य
कुरुक्षेत्र में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते साधकगण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel