मां गंगा जन्मोत्सव में हरि की पौढ़ी हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

हरिद्वार : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरकी पैड़ी पर श्रीगंगा सभा द्वारा गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर अयोजित गंगा मैया जन्मोत्सव में प्रतिभाग किया, जहां उन्होंने मां गंगा की सपरिवार पूजा-अर्चना की एवं मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करते हुये देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिये मां गंगा से प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि भारत में गंगा मैया का जन्मोत्सव वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन मनाया जाता है। गंगा जन्मोत्सव पुष्य नक्षत्र और अमृत सिद्ध योग में मनाया जाता है। इस दिन माता गंगा ब्रह्म लोक से ब्रह्मा जी के कमण्डल से निकलकर, भगवान विष्णु जी के चरणों को धोती हुई, भगवान आशुतोष की जटाओं में आई थी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी श्री लव शर्मा, श्री गंगा सभा अध्यक्ष श्री प्रदीप झा, महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ, पुजारी श्री अमित शास्त्री सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:टीईटी परीक्षा 2022 में धांधली करने में संलिप्त 07 वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित

Sun May 8 , 2022
टीईटी परीक्षा 2022 में धांधली करने में संलिप्त 07 वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित दिनांक-07.05.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना रानी की सराय पर पंजीकृत मु.अ.स. 37/2022 धारा 407,408,409,420,34 भा0द0वि0 व 4/7 (क)ख भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में 07 वांछित/फरार अभियुक्तों […]

You May Like

advertisement