बच्चों को आत्मविश्वास और लग्न के साथ लेना चाहिए सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग

बच्चों को आत्मविश्वास और लग्न के साथ लेना चाहिए सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
प्रतापगढ़ के सरपंच प्रदीप सैनी, सरपंच राजबीर सैनी, सरपंच बलविन्द्र, सरपंच सुखदेव व सरपंच कृष्ण ने सेंट पीटर कान्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल कूद की गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित, बच्चों ने प्रस्तुत किए उम्दा रंगारंग कार्यक्रम।
कुरुक्षेत्र 8 फरवरी : सेंट पीटर कान्वेंट स्कूल की तरफ से सेंट पीटर रेनबो वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वार्षिक उत्सव में स्कूल के विद्यार्थियों ने उम्दा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही इस वार्षिक उत्सव में साल भर में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल कूद गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रश्ंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सेंट पीटर कान्वेंट स्कूल मोहन नगर में शनिवार को स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से सेंट पीटर रेनबो वार्षिक उत्सव का आयोजन किया। इस उत्सव में मुख्य अतिथि सरपंच प्रदीप सैनी, कसेरला के सरपंच राजबीर सैनी, सिरसला के सरपंच बलजिन्द्र सिंह, कनीपला के सरपंच सुखदेव, खेडी के सरपंच कृष्ण कुमार ने दीप शिखा प्रज्जवलित करके विधिवत रूप से वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया। इससे पहले स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन विपिन शर्मा, रंजना शर्मा और सतपाल शर्मा के साथ-साथ लिटिल कैम्पस इन्टरनैशनल स्कूल के एमडी पंकज अरोड़ा ने परम्परा अनुसार मेहमानों का स्वागत किया।
स्कूल के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के माध्यम से सभी मेहमानों का स्कूल की परंपरा के अनुसार स्वागत किया और नूर गीत की प्रस्तुति से मेहमानों का गुणगान किया। इसके उपरांत स्कूल की शिक्षक खुशी ने मॉडलिंग, शिक्षक हनी ने नृत्य की प्रस्तुति देकर सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नूर नाटक, नूर भक्ति गीत, बुद्घु सा मैन, चक्क धूम-धूम युनिटी आफ कलचर, मेरा जूता है जापानी, प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों के नाटक, मराठी, पंजाबी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों और दर्शकों को अपनी प्रस्तुतियों के मोहपाश में बांध लिया।
सरपंच प्रदीप सैनी ने कहा कि विद्यार्थियों को आत्म विश्वास और जोश के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देनी चाहिए, जो विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेगा उस विद्यार्थी का निश्चित ही सर्वांगिक विकास होगा। स्कूल के चेयरमैन विपिन शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए स्कूल की तमाम उपलब्धियों को सबके समक्ष रखा और कहा कि स्कूल प्रबंधक कमेटी की तरफ से विद्यार्थियों के सर्वांगिक विकास के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है। इसके उपरांत स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल की तरफ से सतपाल शर्मा व रंजना शर्मा ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लिटिल कैम्पस इन्टरनैशनल स्कूल के एमडी पंकज अरोड़ा, गुरु गोबिंदनाथ स्कूल के एमडी विजय मेहता, रूकमन कान्वेंट स्कूल से गौरव नांरग सहित अन्य गणमान्य लोग और शिक्षक मौजूद थे।
सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देते बच्चे स्कूल के बच्चो को स्मृति चिन्ह देते।