पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न बीटों में तैनात आरक्षियों एवं मुख्य आरक्षियों की महत्वपूर्ण गोष्ठी की गई आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक द्वारा अपने कार्यालय में नगर क्षेत्र के विभिन्न बीटों में तैनात आरक्षियों एवं मुख्य आरक्षियों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।
इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना, अपराध नियंत्रण, जनता से संवाद बढ़ाना तथा पुलिसिंग में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना रहा।गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।
बीट पुलिसिंग को प्रभावी बनाना प्रत्येक बीट आरक्षी को अपने क्षेत्र की जनता से नियमित संपर्क बनाए रखने, उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। तथा चोरी, नशा तस्करी, जुआ, सट्टा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सक्रिय कार्रवाई करने को कहा गया।
आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए संवादात्मक दृष्टिकोण अपनाने, विशेषकर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं से नियमित संपर्क बनाए रखने पर बल दिया गया। तथा रात्रिकालीन गश्त को और सघन करने तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठा, वर्दी की गरिमा बनाए रखने तथा जनहित में तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक नगर महोदय ने कार्मिकों को दिशा-निर्देश दिये कि वे जनता के सच्चे सेवक के रूप में कार्य करें तथा बरेली को अपराधमुक्त एवं सुरक्षित शहर बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें।




