सिविल डिफेंस कोर वार्डन पोस्ट श्री त्रिवटीनाथ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

सिविल डिफेंस कोर वार्डन पोस्ट श्री त्रिवटीनाथ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वार्डन पोस्ट श्री त्रिवटीनाथ अलखनाथ प्रभाग की मासिक बैठक सेक्टर वार्डेन श्रीमती सुचित्रा देव जी के निवास पर पोस्ट वार्डेन सुनील कुमार वर्मा कीअध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में पोस्ट वार्डेन ने नागरिक सुरक्षा गृह अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में जनपद बरेली में नागरिक सुरक्षा की सात दिवसीय आयोजित होने होने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से समझाया एवं सभी वार्डन से उससे लाभान्वित होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उक्त विशेष प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया , और विजय दशमी पर्व पर अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की बैठक के अंत में आयोजक व सेक्टर वार्डन श्रीमती सुचित्रा देव ने वार्डनो का आभार व्यक्त किया
बैठक में निम्न लिखित वार्डन श्रीमती सुचित्रा देव ,विभूति शर्मा, विनय गर्ग ,लवनीश भटनागर ,सुधांशु उपाध्याय, संजीव गर्ग ,सुनील कुमार वर्मा,
पोस्ट वार्डन श्री त्रिवटीनाथ पोस्ट आदि उपस्थित रहे।