सिविल डिफेंस द्वारा ज्येष्ठ मास में गर्मी से राहत प्रदान करने हेतु दूसरे दिन शिकंजी का किया वितरण

सिविल डिफेंस द्वारा ज्येष्ठ मास में गर्मी से राहत प्रदान करने हेतु दूसरे दिन शिकंजी का किया वितरण
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के तत्वावधान में द्वितीय दिवस भी भीषण गर्मी में शिकंजी वितरण का पुनीत कार्य जिला अस्पताल प्रांगण में हुआ शुभारंभ उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने अपने कर कमलों से किया। साथ में सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर व डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ, डिविजनल वार्डेन्स दिनेश यादव (सिविल लाइन्स प्रभाग), अन्जय कुमार अग्रवाल (अलखनाथ प्रभाग), शिवलेश चन्द्र पाण्डेय (प्रभागीय वार्डन आ.), डिप्टी प्रभागीय वार्डन (आ.) कंवलजीत सिंह, श्री अनिल शर्मा (उप प्रभागीय वार्डन, सिविल लाइन्स), आई. सी. ओ. नीतू द्विवेदी पवन कालरा (पोस्ट वॉर्डन आरक्षित), बृजेश कुमार (पोस्ट वॉर्डन), शंकर शर्मा, वीनू गोस्वामी, शीतांशु दीक्षित, आकाश, आदि वार्डेन्स ने अस्पताल में आने वाले अस्वस्थ लोगों, उनके परिजनों व अन्य लोगों को शिकंजी वितरण में सहयोग किया।