महर्षि दयानंद जन्म जयंती पर 12 जनवरी से 12 फरवरी तक चलाया जाएगा स्वच्छता माह : राधाकृष्ण आर्य

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 94161 91877

आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा प्रधान राधाकृष्ण आर्य बोले महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षा और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कर रहे हैं प्रयास।

कुरुक्षेत्र : आर्य प्रतिनिधि सभा प्रधान श्री राधाकृष्ण आर्य ने महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जन्म जयंती के अवसर पर सभा से संबंधित आर्य समाजों, आर्य शिक्षण संस्थाओं, गुरुकुलों के अधिकारियों एवं आर्य समाज के समस्त कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि 12 जनवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक स्वच्छता माह् प्रारंभ करें इस दौरान सामूहिक यज्ञ व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम से इस माह को मनाऐं। उन्होंने कहा कि आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रही है और महर्षि दयानंद सरस्वती के कार्यों और उनकी शिक्षाओं का प्रचार प्रसार कर रही है। प्रधान श्री राधा कृष्ण आर्य ने कहा कि 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म स्थान टंकारा गुजरात में बेहद भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के स्वच्छता माह से जुड़ें और टंकारा में होने वाले भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टंकारा अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रांत में बड़े स्तर पर सफाई माह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा और प्रदेश के सभी आर्यजन इस माह में बढ़ चढ़कर सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर व परिवहन मंत्री मूल चन्द शर्मा के हाथों एम डब्ल्यु बी तीन पत्रकारो को दिलवाएगी आर्थिक मदद : सुरेन्द्र मेहता

Sun Jan 7 , 2024
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर व परिवहन मंत्री मूल चन्द शर्मा के हाथों एम डब्ल्यु बी तीन पत्रकारो को दिलवाएगी आर्थिक मदद : सुरेन्द्र मेहता। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877 एम डब्ल्यु बी द्वारा 11 जनवरी को फरीदाबाद मैगपाई में आयोजित […]

You May Like

advertisement