सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर स्वच्छता शपथ ली गई
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

महासमुंद 17 सितंबर 2025/ सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जिले में विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन हितगा्रहियों का नेत्र परीक्षण एवं श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। इस अवसर पर अनेक हितग्राहियों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा सहित नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, पूर्व अध्यक्ष श्री पवन पटेल, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, डॉ. स्मृति देवांगन, सीएमएचओ डॉ. आई. नागेश्वर राव, मेडिकल अधीक्षक डॉ. बसंत महेश्वरी मौजूद थे।
महतारी वंदन हितग्राहियों का नेत्र परीक्षण किया गया
इस अवसर पर महतारी वंदन हितग्राहियों का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा में वृहद नेत्र परीक्षण किया गया। जहां लगभग 150 महिला हितग्राहियों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह तथा दवाई और चश्मा निःशुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, श्री महेन्द्र सिक्का, विधायक प्रतिनिधि जरीना हफीज कुरैशी, पार्षदगण श्री पप्पू ठाकुर, श्री माखन पटेल, श्री राहुल आवड़े, श्री पीयूष साहू, श्रीमती मीना वर्मा एवं महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता एवं हितग्राही बड़ी संख्या में मौजूद थे।
स्वच्छता ही सेवा शपथ
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए स्वच्छता ही सेवा शपथ लिया गया।




