मां सीता रसोई के द्वारा सनातन एकता पदयात्रा की सफलता हेतु किया गया सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठ

मां सीता रसोई के द्वारा सनातन एकता पदयात्रा की सफलता हेतु किया गया सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठ
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877
संवाददाता – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी।
वृन्दावन : मोतीझील क्षेत्र स्थित देवराज बाबा आश्रम में मां सीता रसोई के तत्वावधान में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा निकाली जा रही सनातन एकता पदयात्रा की सफलता के लिए सुंदर काण्ड का संगीतमय सामूहिक पाठ किया गया। जिसमें कई प्रख्यात सन्तों, विद्वानों, धर्माचार्यों एवं तमाम भक्तों-श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमज्जगद्गुरु श्रीनाभापीठाधीश्वर स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज, श्रीसुग्रीव किला पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी विश्वेशप्रपन्नाचार्य महाराज, वृन्दावन बालाजी देवस्थान के संस्थापक पण्डित अनुराग पाठक एवं श्रीउमाशक्ति पीठाधीश्वर स्वामी रामदेवानंद सरस्वती महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर पर शरणागति आश्रम के महंत बिहारी दास भक्तमाली महाराज, “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, “यूपी रत्न” चित्रकार द्वारिका आनन्द, बलदेव स्थित दाऊजी मन्दिर के पूर्व रिसीवर डॉ. आर.के. पाण्डेय, पण्डित रामनिवास शर्मा (गुरुजी), प्रमुख समाजसेवी प्रदीप बनर्जी,आचार्य अखिलेश शास्त्री, सन्त रामदास महाराज (अयोध्या), युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पण्डित राजू भैया, पण्डित जयगोपाल शास्त्री, पण्डित वेदबिहारी महाराज, बाल व्यास ध्रुवजी महाराज आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।संचालन आचार्य बद्रीश महाराज ने किया।धन्यवाद ज्ञापन व आभार व्यक्त आचार्य अंशुल पाराशर ने किया।
मां सीता रसोई की संचालिका व प्रमुख समाजसेविका श्रीमती मनप्रीत कौर (लुधियाना) ने कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुक अतिथियों का पटुका ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन सन्त, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।




