Breaking Newsकोरियाछत्तीसगढ़

अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को-कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश, केंद्रवार आब्जर्वर व उड़नदस्ता दल तैनात

कोरिया 26 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा आगामी 07 दिसंबर 2025, रविवार को दोपहर 12ः00 से 02ः15 बजे तक कोरिया जिले में भी आयोजित की जाएगी। परीक्षा को निष्पक्ष, नकलमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने दी सख्त हिदायतें
विगत दिनों कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने नोडल अधिकारियों, केंद्राध्यक्षों व परीक्षा संचालन से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक लेकर व्यापम के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।

गोपनीय सामग्री की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी।उड़नदस्ता दल सतत निगरानी रखेगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले की शुचिता और सुरक्षा सर्वाेपरि है तथा सभी अधिकारी समयबद्ध तरीके से अपना दायित्व निभाएं।

गोपनीय सामग्री की सुपुर्दगी हेतु आब्जर्वर नियुक्त
परीक्षा दिवस की सुबह 9ः00 बजे सभी आब्जर्वर जिला कोषालय बैकुण्ठपुर में उपस्थित होकर स्ट्रॉन्ग रूम से गोपनीय सामग्री प्राप्त करेंगे। सीलबंद पैकेट्स उन्हें सुबह 9रू30 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में सुरक्षित पहुँचाने होंगे। परीक्षा के बाद वे सामग्री को शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर में जमा करेंगे।

केंद्रवार आब्जर्वर
शा. रामानुज प्रताप सिंहदेव पीजी कॉलेज-श्री एजेक्जेंडर पन्ना, शा. नवीन कन्या महाविद्यालय -डॉ. विमल कुमार पटेल, शा. मॉडल रामानुज उ.मा.वि.-श्री भूषण पटेल,
शा. मॉडल कन्या उ.मा.वि.- सुश्री विमला, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, महलपारा-श्री रमोद चौधरी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल-श्रीमती अनुपमा सिंह, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल, खरवत-डॉ. नीलकांत राजवाड़े, शा. उ.मा.वि. सलकाश्री गौतम सिंह, जिला डायट सलका कृ डॉ. विभा बघेल, शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज सलका-0श्री वशिष्ठ ओझा, सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर-श्री संजय दुबे, सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल-श्री मनोज सिंह जगत, सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर-श्री आशीष सिंह, सीटी मॉन्टेसरी स्कूल भट्ठीपारा-श्री सिद्धार्थ खैरवार, आई सेक्ट कॉलेज संजयनगर, श्री ध्रुव मोर्य, आदर्श सरस्वती उ.मा.वि., कचहरी पारा-श्री एस.के. किण्डो, शकुंतला उ.मा.वि. प्रेमाबाग- सुश्री अनुराधा पैकरा,जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा- डॉ. एलविना ग्रेस टोप्पो को केंद्र आब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है।

रिज़र्व अधिकारी
श्री अनिल भगत, श्री विवेक सिंह, श्री के.के. सिंह, श्री देवेश जायसवाल, श्री अखिलेश मिश्रा, श्रीमती सपना सिन्हा एवं श्री गंगासागर पैकरा रिजर्व अधिकारी के रूप में रहेंगे।

नकलमुक्त परीक्षा हेतु उड़नदस्ता दल तैनात
जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उड़नदस्ता दल भी नियुक्त किया है। दल में शामिल अधिकारी नायब तहसीलदार बैकुण्ठपुर श्री शुभ कोसले, तहसीलदार पटना श्री प्रतीक जायसवाल,पुलिस आरक्षक श्री राजेश शांडिल्य, प्रधान आरक्षक श्री राम प्रसाद सिंह,0सहायक प्राध्यापक पीजी कॉलेज, श्री भूपेंद्र सिंह,=सहायक प्राध्यापक नवीन कन्या महाविद्यालय श्री वरुण कुशवाहा होंगे। उड़नदस्ता दल परीक्षा पश्चात दो घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट समन्वयक केंद्र में जमा करेगा।

परीक्षार्थियों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश
सुबह 11ः30 बजे के बाद प्रवेश पूर्णतः बंद होगा। हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े अनिवार्य है। गहरे रंगों वाला परिधान वर्जित है, पर्स, मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, आभूषण निषिद्ध है।

परीक्षा में केवल काले/नीले बॉल पेन का उपयोग किया जाएगा।धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक में आने वालों को अतिरिक्त जांच से गुजरना होगा। चप्पल पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि अमीन भर्ती परीक्षा को पूर्ण निष्पक्षता, सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ आयोजित करना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें और अपने दायित्व का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel