टीका उत्सव में आयें और बनें जिम्मेदार परिवार व समाज का हिस्सा : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जनपद में शुरू हुआ टीका उत्सव शून्य से सात साल तक के नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का नियमित टीकाकरण करने के उद्देश्य से बुधवार को टीका उत्सव अभियान शुरू किया गया है जो की 31 दिसम्बर तक चलेगा | इसी क्रम में अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने जिला महिला अस्पताल में फीता काटकर की |
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने आमजन से अपील की है कि टीका उत्सव में आयें और जिम्मेदार परिवार व समाज का हिस्सा बनें | नियमित टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है इससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है कुपोषण से बचाव होता है इसलिए बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं | सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क टीके लगाये जाते हैं । तथा लोग आस पास ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जो टीकाकरण से छूट गए हैं और उनके अभिभावकों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि टीका उत्सव के दौरान पेंटा‑1, खसरा रूबेला (एमआर‑1और एमआर .2) लक्षित 11512 बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने‑अपने क्षेत्रों में विशेष लिस्ट बनाएंगी जिसमें छूटे हुए बच्चों को अंकित किया जाएगा। सत्र से एक दिन पहले छूटे हुए बच्चों के परिवार से संपर्क कर उन बच्चों को सत्र स्थल पर लाया जाएगा। महिला आरोग्य समिति की बैठकों में माताओं व अभिभावकों को पूर्ण टीकाकरण के लाभों से अवगत कराया जाएगा और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा । नगर निगम द्वारा डोर‑टू‑डोर कूड़ा कलेक्शन वैन के माध्यम से टीका उत्सव का प्रचार‑प्रसार किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए प्रेरित हो।अभियान में सिविल सोसायटी, जनप्रतिनिधि, कोटेदार और धर्मगुरु भी सहयोग करेंगे ।
डॉ. प्रशांत ने कहा कि टीकाकरण के बाद यूविन पोर्टल पर अपने बच्चे का पंजीकरण करवाकर डिजिटलीकृत टीकाकरण सर्टिफिकेट प्राप्त करें | उन्होंने कहा कि हर टीका उत्सव में भाग लेकर अपने बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाएँ और एक स्वस्थ बरेली बनाएं।
कार्यक्रम में मुख्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.त्रिभुवन प्रसाद, डॉ.अजमेर सिंह शहरी नोडल, मो.अकबर शहरी समन्वयक, यूनीसेफ से मो. इरशाद, गावी से शालिनी बिष्ट, जे.एस.आई. से मो. शमीम और नुरुल निशा, डब्ल्यू.एच.ओ. से डॉ. पी.वी. कौशिक, यू.एन.डी.पी. से धर्मेन्द्र चाौहान अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
इन 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए होता है नियमित टीकाकरण-
पोलियो, टीबी, हिपेटाइटिस बी, टिटेनस, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, रुबेला, डायरिया, निमोनिया, जापानी इंसिफेलाईटिस और इन्फ्लूएंजा |




