सम्पूर्ण समाधान दिबस में आयीं 41शिकायते मौके पर 4 का निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिबस में आयीं 41शिकायते मौके पर 4 का निस्तारण

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)दिन शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिबस का आयोजन कोबिड 19 की गाइड लाइन के अंतर्गत किया गया जिसमें 41 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र एस डी एम को सौंपे जिस पर उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना और निस्तारण के लिए संबंधित बिभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि आई हुई शिकायतों का समय बद्ध एवं गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें उन्होंने ने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण में सम्बंधित लोगों को मौके पर बुलाकर पारदर्शी तरीके से समस्या का निस्तारण करें जिससे दुबारा फरियादी उक्त समस्या को लेकर न आये एस डी एम ने आयी हुयीं शिकायतों में से मौके पर 4 शिकायत का निस्तारण कर दिया उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दास्त नही होगी और अगर मांनीटरिंग के दौरान कोई भी कमी पायी जाती है तो सम्बंधित बिभाग के अधिकारी के बिरुद्ध सख्त कार्यबाही की जाएगी इस अवसर तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन बी डी ओ नदीगांव गौरव कुमार ई ओ नगर पालिका पवन प्रकाश मौर्य अवर अभियंता नगर पालिका रामवीर सिंह ए डी ओ पंचायत नरेश चन्द्र दुवेदी बिधुत बिभाग से प्रभू दयाल कोतवाल क्राइम बीरेंद्र सिंह थाना कैलिया से एस आई धर्मेंद्र सिंह थाना नदीगांव से एस आई जीतेन्द्र सिंह चंदेल थाना एट से एस आई राजेश सिंह जलकल से बलवीर सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूनियन बैंक ने किया MSME मेगा कस्टमर आउटरीच ऋण शिविर का आयोजन

Sun Aug 7 , 2022
अयोध्या:———-*यूनियन बैंक ने किया MSME मेगा कस्टमर आउटरीच ऋण शिविर का आयोजन *मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्यायूनियन ओफ़ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या के तत्वावधान में अयोध्या, बाराबंकी,रायबरेली, सुल्तानपुर व बस्ती में ऋण शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न ज़िलों में आयोजित ऋण शिविर में बैंक के सैकड़ों ग्राहकों को […]

You May Like

advertisement