बस्तर विकास प्राधिकरण सहित विभिन्न योजनाओं के तहत अपूर्ण निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करें
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


उत्तर बस्तर कांकेर, 11 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज सुबह समय सीमा की साप्ताहिक बैठक ली, जिसमें उन्होंने बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत स्वीकृत किन्तु अपूर्ण निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान खरीदी, एसआईआर की प्रगति, बस्तर ओलंपिक, रन फॉर यूनिटी तथा नक्सल पुनर्वास के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आहूत समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए तथा सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक मतदाता सूची तैयार करने के पूर्व मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन कार्य की जानकारी उन्होंने ली। इस कार्य में तेजी लाने के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अलावा आगामी 12 से 14 नवम्बर तक आयोजित होने वाले बस्तर ओलंपिक की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु खेल अधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का कड़ाई से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी ब्लॉक से आने वाले खिलाड़ियों के लिए गरिमापूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए खेल अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अनुभाग में गतिविधियों पर निगाह रखने के निर्देश दिए ताकि समय पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों में विभिन्न मदों के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों के अप्रारंभ एवं अपूर्ण होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य यथाशीघ्र शुरू कराने अथवा निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटे माओवादियों के पुनर्वास के संबंध में प्रदेश के गृह मंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार पुनर्वास कैंपों में प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न दस्तावेज तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को कैंप अनिवार्य रूप से लगाने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। इसके अलावा विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की प्रगति के संबंध में कलेक्टर ने समीक्षा की। बैठक में डीएफओ भानुप्रतापपुर श्री हेमचंद पहारे, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुर्रे, एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




