मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं हेतु टेली मानस हेल्पलाइन 14416 का व्यापक प्रचार-प्रसार शुरू, सीएचसी-पीएचसी व स्कूलों पर प्रमुखता से नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं हेतु टेली मानस हेल्पलाइन 14416 का व्यापक प्रचार-प्रसार शुरू, सीएचसी-पीएचसी व स्कूलों पर प्रमुखता से नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश
बदायूँ: 20 जुलाई। कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता टीवी न्यूज़ बदायूं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार टेली मानस कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा टेली मानस दूरभाष टोल फ्री नम्बर-14416 अथवा 1800-891-4416 एवं एप्लीकेशन (इंगलिश एवं हिन्दी) का प्रचार-प्रसार किये जान के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य इकाईयों (नगरीय एवं ग्रामीण), आयुषमान आरोग्य मंदिर, उप-केन्द्र और प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालयों, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज पर टेली मेडिसन पर टेली मानस दूरभाष टोल फ्री नम्बर-14416 अथवा 1800-891-4416 एवं एप्लीकेशन (इंगलिश एवं हिन्दी) का क्यू०आर० कोड को रजिस्ट्रेशन काउण्टर, समस्त ओ०पी०डी० क्षेत्र, वार्ड, प्रतिक्षालय, कैन्टीन, पुस्तकालय आदि स्थानों में प्रमुखता से प्रदर्शित करते हुए जन-मानस को टेली मानस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान की जाने वाली मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जागरूक किया जाना है।
उन्होंने बताया कि जनपद के प्रत्येक सरकारी कार्यालय, समस्त ग्राम पंचायत भवनों, कारागारों, अनाथालयों, वद्वाश्रमों, हॉफ-वे-होम आदि में टेली मानस नम्बर प्रदर्शित किया जाना है। टेली मानस टेली मानस दूरभाष टोल फ्री नम्बर-14416 अथवा 1800-891-4416 एवं एप्लीकेशन (इंगलिश एवं हिन्दी) की उपयोगिता के विषय में समस्त कर्मचारियों (आशा, आशा संगिनी, एनएनएम, सीएचओ) एवं चिकित्सा अधिकारी का अभिमुखीकरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि यूट्यूब, क्षेत्रीय चौनलों सोशल मीडिया प्लेटफार्म आदि के माध्यम से टेली मानस नम्बर का प्रचार-प्रसार किया जाना है। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान टेली मानस दूरभाष टोल फ्री नम्बर-14416 अथवा 1800-891-4416 एवं एप्लीकेशन (इंगलिश एवं हिन्दी) का प्रचार-प्रसार किया जाना है। समस्त सीएचओ टेली मानस एप को अपने मोबाईल में डाउनलोड करना सुनिश्चित करते हुए उनके द्वारा मानसिक समस्याओं से ग्रस्त बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों की स्क्रीनिंग कर टेली मानस एप के माध्यम से कॉल कराना है। चिकित्सालयों के ओपीडी पर्चे पर टेलीमानस हेल्पलाइन नम्बर-14416 की मोहर अनिवार्य रूप से लगवाई जाए। विभागीय वेबसाइट पर टेली मानस दूरभाष श्टोल फ्री नम्बर-14416 अथवा 1800-891-4416 एवं एप्लीकेशन (इंगलिश एवं हिन्दी) प्रदर्शन किया जाय। —वीवी न्यूज़ बदायूं———