31 अक्टूबर तक एग्रीस्टेक एवं एकीकृत किसान पोर्टल में किसानों का अनिवार्य पंजीकरण
पंजीकृत किसानों से ही होगी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी
कलेक्टर ने भौतिक सत्यापन एवं नामांतरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

कोरिया 30 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एडीएम, एसडीएम, तहसीलदारों, कृषि, खाद्य, सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं भौतिक सत्यापन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को आगामी 31 अक्टूबर 2025 तक किसानों का एग्रीस्टेक एवं एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी केवल पंजीकृत किसानों से की जाएगी। इसके लिए समय बहुत सीमित है, इसलिए सभी अधिकारी पंजीकरण कार्य को गंभीरता से लें और निर्धारित समयसीमा में इसे हर हाल में पूरा कराएं।
भौतिक सत्यापन पर विशेष जोर
श्रीमती त्रिपाठी ने भौतिक सत्यापन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पटवारी एवं ग्राम सचिव की मदद से गांवों में जाकर किसानों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें तथा की गई कार्रवाई की नियमित जानकारी भी दें।
नामांतरण कार्य में तेजी
बैठक में कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे नामांतरण कार्यों में तेजी लाएं और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। साथ ही किसानों के हित में पंजीकरण कार्य की समयसीमा का पालन सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने किसान पंजीकरण कार्य को समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने हेतु गांव-गांव मुनादी कराने व व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी कृषि व खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।