कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी डॉक्टर के.बी. त्रिपाठी ने कराया अपना नामांकन

कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी डॉक्टर के.बी. त्रिपाठी ने कराया अपना नामांकन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव/ मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने बरेली नगर निगम के महापौर पद हेतु आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।आज सुबह 10 बजे रामपुर गार्डन चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन और शुभचिंतक इकट्ठा होना शुरू हो गए उसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी कांग्रेस कार्यालय से निकले और सबसे पहले सिक्लापुर काली मंदिर पहुंचे वहां पर पूजा करने के बाद रोडवेज होते हुए कोतवाली के सामने स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचे वहां पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, फिर वहां से नावेल्टी चौराहा स्थित पहलवान साहब की मजार शरीफ पहुंचकर गुलपोशी की और दुआ मांगी उसके बाद हनुमान मंदिर पहुंचकर माथा टेका पूजा की, उसके बाद पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, उसके बाद जुलूस आगे बढ़ता हुआ बटलर प्लाजा के सामने स्थित चर्च पर पहुंचा वहां पर अंदर जाकर कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने प्रार्थना करी, उसके बाद गांधी प्रतिमा पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,उसके बाद आगे बढ़े चौकी चौराहा स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया, उसके बाद चौकी चौराहा स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका, उसके बाद जुलूस आगे बढ़ा और सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पहुंचा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, और जोरदार नारेबाजी करते हुए सभी लोग नामांकन स्थल पर पहुंचे और महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
नामांकन से पूर्व कार्यालय पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है और जो वादा करती है उसको पूरा करती है इस नगर निगम चुनाव में महापौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी जीतेंगे ।
महापौर पद के कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा हमारा घोषणा पत्र जनता का घोषणा पत्र हमने वादा किया है कि जीतने के बाद साफ सफाई, चुंगी के स्कूलों में अच्छी पढ़ाई, स्वच्छ पानी और जनता से सीधे जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा हवा हवाई खोखले वादे नहीं किए जाएंगे जो बात कही जाएगी उसको पूरा किया जाएगा पिछले कई वर्षों से नगर निगम में गैर कांग्रेसी दलो का कब्जा रहा है उन्होंने सिर्फ मेन चौराहा का संधि करण किया घनी आबादी वाली बस्तीयो की स्थिति आज भी इतनी दयनीय है कि वहां पर रहने वाले लोगों का जीना दुशवार है हमारा मकसद सीधा है कि हम विकास की शुरुआत ही उन बस्तियों से करेंगे ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, शहर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कृष्ण कांत शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, पूर्व प्रत्याशी प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रत्याशी अलका सिंह, पारस शुक्ला, शहर प्रवक्ता योगेश जौहरी, मुकेश बाल्मीकि, गुलफाम मियां, कमर गनी, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, अमजद खान, उस्मान खान, तबरेज ख़ान, कमरुद्दीन सैफी, हसनैन अंसारी, सरवत हुसैन हाशमी, साहिब सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेक्टर 30 में आयोजित पंच कुंडीय समरसता यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा

Sun Apr 23 , 2023
सेक्टर 30 में आयोजित पंच कुंडीय समरसता यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिकदूरभाष – 9416191877 अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है : कुलदीप शर्मा। कुरुक्षेत्र, 23 अप्रैल : भारत देश विभिन्नताओं का देश है। भारत देश […]

You May Like

advertisement