पुलिस के साथ हुई झूमा झपटी के बीच कांग्रेस का रेल रोको आन्दोलन

जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन के सामने प्रदर्शन बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस के कार्यकर्ता

 जांजगीर चांपा 14 सितंबर 2023/  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली भाजपा नेतृत्व वाली सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 यात्री ट्रेनों को रद्द करने एवं रेल्वे को खत्म कर निजी हाथों में सौंपने की साजिश के विरोध में सैकड़ों की तादात में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी द्वय जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्दिकी के संयोजकत्व में जांजगीर नैला रेल्वे स्टेशन के सामने जमकर केन्द्र सरकार के विरोध में नारे बाजी करते हुए रेल्वे ट्रेक तक पहुंचने की कोशिश के बीच भारी संख्या में उपस्थित पुलिस बल के साथ जमकर झूमा झपटी हुई । इस दौरान पुलिस द्वारा 70 कांग्रेसियों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर स्टेशन के पास बनाये गये अस्थायी जेल में रखकर उन्हें छोड़ा गया । इसके पूर्व जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन के सामने उपस्थित कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकार द्वारा रेल्वे को खत्म कर निजी हाथों में सौपने की साजिश की जमकर निंदा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेल्वे को समाप्त करने की साजिश रच रही है । सालों से भारतीय रेल्वे आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता और सुलभ यात्रा का जरिया है । मोदी राज में रेल्वे की विश्वसनीयता को खत्म कर निजी हाथों में बेचने का षड़यंत्र रचा जा रहा है । बिना कोई कोई ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है । जबसे केन्द्र में मोदी की सरकार आयी है तबसे पिछले तीन वर्षों में 67382 यात्री ट्रेनों को केन्सिल किया जा चुका है वहीं वर्ष 2023 में अप्रैल माह तक 208 ट्रेने निरस्त की गयी हैं जिनमें से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं । यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ियों को चलाया जा रहा है । रेल रोको आंदोलन के जरिए कांग्रेस केन्द्र की मोदी सरकार को जवाब देगी । ट्रेने शुरू नहीं करने पर आने वाले दिनों में उग्र आन्दोलन किया जायेगा । कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया ने व आभार प्रदर्शन नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल ने किया । सभा को ए आई सी सी प्रतिनिधि श्रीमती मंजू सिंह, प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री इंजी रवि पाण्डेय, अजा आयोग सदस्य रमेश पैगवार, मंडी अध्यक्ष व्यास कश्यप, प्रदेश कांग्रेस सचिवगण गिरधारी यादव, राघवेन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष रफीक सिद्दिकी, प्रवक्ता द्वय शिशिर द्विवेदी व नागेन्द्र गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, महामंत्री आभास बोस, नगर कांग्रेस अध्यक्ष चांपा सुनील साधवानी ने संबोधित किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवेश सिंह, लोचन साव, डॉ. परस शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष (पप्पू) शर्मा, ठाकुर कमलेश सिंह, हीरा उपाध्याय, अजीत सिंह राणा, सुखराम गरेवाल, जिला संयोजक सेवादल देव कुमार पाण्डेय, मुस्कान परबीन, संदीप यादव, पार्षदगण रामविलास राठौर, श्रीमती सीमा राजू शर्मा, विष्णु यादव, श्रीमती भगवंतीन यादव, श्रीमती दुलौरीन चौरसिया, प्रीतम कश्यप, आबेदा अशरफ खान, एल्डरमेन कालू अग्रवाल, दीपक गुप्ता, दीपक अग्रवाल, राकेश दिनकर, संतोष भोपालपुरिया, बसंत अग्रवाल, अनिल राठौर, बबला तिवारी, प्रमोद सिंह, गोपाल गुलशन सोनी, आकाश तिवारी, बजरंग शर्मा, अतिक कुरैशी, अशरफ खान, खलील मोहम्मद, राजा सिद्दिकी, राजा खान, पवन कश्यप, श्रीमती गीता प्रधान, किशोर साव, राकेश कहरा, पूर्व पार्षद मुन्ना सिंह, फरीद मोहम्मद, दिनेश महंत, मिडिया प्रभारी परमेश्वर निर्मले, रवि शर्मा, सहित सैकड़ों की तादात में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: सीसी कैमरा लगाने को लेकर हुआ विवाद पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Thu Sep 14 , 2023
आजमगढ़, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमुडी़ निवासी हबुराज पुत्र स्व: झिनखुन ने बताया कि उसके घर पर बीते 11 9 2023 की शाम को अपने घर पर सीसी कैमरा लगवा रहे थे कि गांव के अशोक यादव व नवजीवन संतोष यादव पुत्रगढ़ स्वर्गीय रामराज राहुल पुत्र विजय बहादुर सूर्य […]

You May Like

advertisement