सूर्यांश विद्यापीठ सिवनी के प्रतियोगियों ने लहराया सफलता का परचम
सुनील करियारे का सहायक विकास विस्तार अधिकारी में चयनित
सहायक संचालक /प्रबंधक (उद्योग एवं वाणिज्य विभाग) के पद पर चयनित हुई चैन कंवर
सुनील करियारे ने अनुसूचित जाति वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित किया


जांजगीर- 21 सितम्बर 2025। सूर्यांश कैरियर अकादमी एवं सूर्यांश फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी द्वारा संचालित विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न पदों पर चयनित होकर सफलता अर्जित कर किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यांश कैरियर अकादमी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सुनील करियारे का सहायक विकास विस्तार अधिकारी में चयनित हुआ। सुनील करियारे ने अनुसूचित जाति वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित किया। जांजगीर जिला के बम्हनीडीह विकासखंड के देवरी ग्राम के मनहरण करियारे एवं रेखा करियारे के पुत्र सुनील करियारे ने सफलता अर्जित कर गांव का नाम रोशन किया है। अपनी सफलता का श्रेय देते हुए उन्होंने कहा कठिन परिश्रम के साथ सूर्यांश कैरियर अकादमी के मार्गदर्शकों के द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले टिप्स और मार्गदर्शन ने लक्ष्य तक पहुंचने में विशेष सहायता प्रदान किया।
इसी तरह कु. चैन कंवर का चयन सहायक संचालक /प्रबंधक (उद्योग एवं वाणिज्य विभाग) के पद पर हुआ है जो सक्ती विकासखंड जर्वे की निवासी हैं। स्व. संतोष कुमार कंवर की सुपुत्री चैन कंवर ने रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि अर्जित कर विगत तीन चार वर्षों से सूर्यांश कैरियर अकादमी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं हैं। अभी अभी उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में सहायक प्राध्यापक के पद के लिए पात्रता परीक्षा सेट उत्तीर्ण किया है। चैन कंवर सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव में होने वाले सूर्यांश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान अर्जित कर चुकी है।
इन सभी प्रतिभागियों के सफलता अर्जित करने पर सूर्यांश कैरियर अकादमी एवं सूर्यांश फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी के मार्गदर्शकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धियों को सूर्यांश विद्यापीठ में संचालित नि: शुल्क मार्गदर्शन कक्षाओं का लाभ उठाने हेतु अपील किया है जिनमें अकादमी के संरक्षक ए. आर. सूर्यवंशी, आर. एल. सूर्यवंशी, ताराचंद रत्नाकर, सेवानिवृत्त सचिव एस. एल. रात्रे, बी. आर. सत्यार्थी, बी. पी. खरसन, गुलशन कुमार, राम नारायण प्रधान, मोहरसाय खरसन, हरदेव टंडन, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, रमेश दास खड्ग, नगर पालिका परिषद जांजगीर के अध्यक्ष श्रीमती रेखा गढ़ेवाल, जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जिला पंचायत सदस्य अरूणा चंद्र प्रकाश सूर्या शामिल हैं।
ज्ञात हो कि सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम सिवनी में आवासीय एवं गैर आवासीय भर्ती एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण शिविर का नियमित रूप से आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न विषयों पर कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है जिसमें यू.पी.एस.सी., पी.एस.सी., व्यापम, एस.एस.सी., रेलवे, बैंकिंग, रक्षा सेवा आदि से सम्बंधित क्षेत्र शामिल हैं। इन मार्गदर्शन कक्षाओं में सभी क्षेत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण पाठ्य सामाग्रियों समसामयिक घटना चक्रों, जनरल स्टडी, एप्टीट्यूड, इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, टाइम मैनेजमेंट इत्यादि पर वृहद स्तर पर सटीकता से जानकारी प्रदान किया जाता है!
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि “सूर्यांश कैरियर अकादमी एवं सूर्यांश फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी द्वारा सूर्यांश विद्यापीठ में पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को निरंतर प्रशिक्षित किया जाता है। इसके अलावा ग्रीष्मकालीन मार्गदर्शन शिविर में भी विभिन्न कक्षाओं एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे जे.ई.ई., नीट, इंजीनियरिंग एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मार्गदर्शन एवं विशेष कक्षाओं के द्वारा तैयारी कराया जाता है।