आज़मगढ़: सीसी कैमरा लगाने को लेकर हुआ विवाद पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमुडी़ निवासी हबुराज पुत्र स्व: झिनखुन ने बताया कि उसके घर पर बीते 11 9 2023 की शाम को अपने घर पर सीसी कैमरा लगवा रहे थे कि गांव के अशोक यादव व नवजीवन संतोष यादव पुत्रगढ़ स्वर्गीय रामराज राहुल पुत्र विजय बहादुर सूर्य प्रताप यादव पुत्र नवजीवन संतोष कुमार यादव प्रिंस यादव पुत्र रविंद्र यादव सुरेंद्र प्रताप यादव पुत्र राजदेव यादव कमलाकांत यादव पुत्र वंशराज यादव विजय नारायण यादव पुत्र रामराज यादव आदि लोग एक राय होकर लाठी डंडा लोहे की रात आदि से लैस होकर हुबराज यादव के घर पर आकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहने वालों की सीसी कैमरा नहीं लगने देंगे जिस पर अबूराज ने कहा कि सीसी कैमरा मैं तो अपने घर पर लगा रहा हूं आप लोगों को क्या दिक्कत है इसी बात पर मां बहन की गाली गुप्ता देते हुए घर मैं घुस कर मरने लगे शोर गुल की आवाज सुनकर हुबराज की बहु वह पोता बचाने आए तो उनको भी मारने पीटने लगे और अबूराज को लोहे की रात से उपरोक्त लोग मारे जिसे सर फट गया और मौके पर गिर गए एवं लाठी से दाहिने कंधे पर मारे जिससे वहां टूट गई और अबूराज चिल्लाने लगे, गांव के लोग आ गए और बीच बचाव करने लगे, आबू राज ने बताया कि मूल्यवान जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए सीसी कैमरा व उसका बॉक्स चुरा ले गए उपरोक्त लोगों के मरने से हबू राज एवं पत्रों को काफी चोटें आई हुबराज ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस सहायता के लिए 112 को दिया तो मौके पर पुलिस आई और थाना मुबारकपुर ले गई। उक्त मामले को लेकर हुबराज ने वर्ष पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: अजय सिंह बने देहरादून के कप्तान, 8 अधिकारियों के हुए तबादले,

Thu Sep 14 , 2023
वी वी न्यूज देहरादून:बुद्धवार देर शाम उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए शासन ने 8 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है, राजधानी देहरादून के नए कप्तान आईपीएस अजय सिंह को दी गई, जबकि हरिद्वार की जिम्मेदारी आईपीएस प्रमेन्द्र डोबाल को दी गई वहीं नैनीताल के नए एसपी […]

You May Like

advertisement