Uncategorized

अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई के सौजन्य से 28 दिसम्बर 2025 को

द्वारका,नई दिल्ली में होगा वृहद कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877
ब्यूरो चीफ – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी।

दिल्ली,24 दिसंबर : अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई साहित्यिक संस्था के सौजन्य से द्वारका,नई दिल्ली में 28 दिसंबर 2025 को वृहद कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है। जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. अंजनी द्विवेदी ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष दिसंबर महीने के अंत में दिल्ली-एनसीआर में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। दिल्ली और एनसीआर के सभी प्रतिष्ठित साहित्यकारों के सहयोग से एवं अखिल मंच की पूरी टीम के सहयोग व मार्गदर्शन में वर्ष 2021 से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी नई दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी में संस्था के सचिव एवं प्रवक्ता विकास मिश्र सागर जी जोर-शोर से लगे हुए हैं तथा संस्थापक के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सतत कार्य कर रहे हैं और लगातार उन्हें सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र के लगभग 40 से अधिक साहित्यकार, कवि, कवयित्री, समाजसेवी, मॉडल, एक्टर, राजनेता व समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए सम्मानित विभूतियाँ इस कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं। जिन्हें कि समाजसेवा, साहित्य सेवा, चिकित्सा, एक्टिंग आदि क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाली संस्थाओं एवं उनसे जुड़े हुए सम्मानित व्यक्तियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आमंत्रित साहित्यकारों, सम्मान मूर्तियों एवं अतिथियों में कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि बाबा कानपुरी, मुख्य अतिथि मॉडल एवं सोशल एक्टिविस्ट मीनू कुमार, अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ लेखक एवं कवि डॉ. ओंकार त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं राजनेता अरुण शर्मा, वरिठ समाजसेवी एवं लेखक डॉ. गोविन्द गुप्ता, प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. सुशील द्विवेदी, दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक ज्योति स्वरुप, वरिष्ठ शायर एवं कवि विवेक कवीश्वर, लोकप्रिय कवयित्री सीमा रंगा इंद्रा, मॉडल एवं लेखिका वाटिका नौरियाल, डॉ. वर्षा महेश (मुम्बई), पूनम मल्होत्रा, शुभ्रा पालीवाल, अनुराधा पाण्डेय, पूनम माहेश्वरी, नवीन बग्गा, संजीव जैन “नादान”, बबिता पाण्डेय, मणि अभया मिश्रा, देवेश बलरामपुरी, ऋचा मिश्रा “रोली”, कविश्री रोशन, अखिल शायर मोहन द्विवेदी, सविता सिंह शमा, अनन्या पहाड़ी, सचिन परवाना, रोहित पाण्डेय, डॉ. उषा श्रीवास्तव “उषाराज”, प्रेरणा सिंह, नलिनी राज, “मौसम” डॉ. राजेश श्रीवास्तव “राज”, हेमंत अग्रवाल, डॉ. वर्षा सिंह, वरिष्ठ कवि एवं लेखक प्रो. अंजनी कुमार “अनमोल” कथा कुंज साहित्य परिषद के संस्थापक मुकेश कुमार पटेल, विकास मिश्र “सागर, हरियाणा गौरव सुनील शर्मा, प्रख्यात साहित्यकार “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा, सुभाष श्रीवास्तव “प्रतापगढ़ी” आदि शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम में संचालिका की भूमिका में प्रेरणा सिंह और सह संचालिका की भूमिका में शुभ्रा पालीवाल रहेंगी।साथ ही रोहित सिंह राजपूत और दीपक कुमार, रोहित पाण्डेय विशेष सहयोगी होगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव अर्पित मिश्र “तेजस”, संस्था की उपाध्यक्षा ममता बारोट, शिवांगी सिंह “कृष्णबावरी”, अंजली श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निर्भय झा निर्वाण, राष्ट्रीय संयोजक, मुकेश कुमार पाण्डेय, खुशी झा आदि अपना अमूल्य समर्थन, सहयोग और योगदान दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel