युवा गऊ सेवक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गौ चिकित्सालय का करवाया जा रहा है निर्माण

युवा गऊ सेवक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गौ चिकित्सालय का करवाया जा रहा है निर्माण।

फिरोजपुर 15 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

युवा गऊ सेवक वैलफेयर सोसायटी रजि बरनाला की और से पत्रकारों को जानकारी देते हुए सोसाइटी के सेवादार एडवोकेट मोक्ष गर्ग व एडवोकेट सुमंत गोयल आदि ने बताया की सोसायटी द्वारा गौ चिकित्सालय का निर्माण बरनाला के गर्चा रोड पर करवाया जा रहा है उन्होंने बताया कि इसमें बरनाला निवासियों व शहर की धार्मिक संस्थाओं का भी विशेष सहयोग है उन्होंने बताया की 25 जनवरी को गौ चिकित्सालय के भूमि पूजन के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत सप्ताह बरनाला के ओम सत् सनातन गीता भवन ट्रस्ट मंदिर के प्रांगण में दिनांक 22 जनवरी 2024 से सनातन आचार्य पंडित श्री शिव कुमार जी गौड़ के सुपुत्र भागवताचार्य श्री राकेश गौड़ जी अपने श्री मुख से करेंगे व अपनी मधुर वाणी से भक्तों को भागवत रसपान कराएंगे। उन्होंने कहा की आज श्रीमद् भागवत सप्ताह के निमंत्रण पत्र का लोकार्पण किया जा रहा है उन्होंने सभी गौ प्रेमियों व गौ भक्तों को इस आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया 22 जनवरी से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत सप्ताह के निमंत्रण पत्र के लोकार्पण के अवसर पर सुप्रसिद्ध गौ रक्षक एवं विश्व हिंदू परिषद पंजाब के प्रदेश सह प्रमुख श्री विजय मारवाड़ी जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए निमंत्रण पत्र के लोकार्पण के उपरांत श्री मारवाड़ी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की गौ माता तो विश्व माता है इसकी सेवा रक्षा करने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता वहीं श्री मारवाड़ी ने बताया कि उन्होंनेे अपना संपूर्ण जीवन धर्म व गौ माता के लिए समर्पित किया हुआ है मारवाड़ी ने कहा कि आज का युवा गौ माता की सेवा रक्षा में जिस तरह आगे आ रहा है उसे देखकर मन बहुत ही प्रसन्न हुआ है मारवाड़ी ने कहा की यह गौ चिकित्सालय जिला बरनाला में पहला गौ चिकित्सालय होगा जिसमें बेसहारा गोवंश का निशुल्क उपचार किया जाएगा उन्होंने गऊ सेवक वेलफेयर सोसाइटी के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को इस विशेष आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी श्री मारवाड़ी ने गौ सेवा में युवाओं की इस भागीदारी कि सराहना करते हुए बरनाला की जनता से अपील की है की आप सभी बढ़-चढ़कर गौ सेवक वेलफेयर सोसाइटी का तन मन धन से सहयोग करें व 22 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत सप्ताह में पधार कर भागवत आचार्य राकेश गौड़ जी के श्री मुख से भागवत सप्ताह रसपान कर अपना जीवन सफल बनाए। इस अवसर पर बसंत गोयल,आस्था धाम के प्रमुख दीपक सोनी,भागवताचार्य राकेश गौड,पंडित कौशलपति,पंडित प्रदीप दुबे,पर्यावरण प्रेमी राजेश भूटानी,राजेंद्र गार्गी,गौ पुत्र सेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष गर्वित गोयल के अतिरिक्त गौ सेवक वेलफेयर सोसाइटी के सौरव,साहिल,गोपाल,अकूल,गौतम,हैरी,मयंक,नमन,राकेश,नरेश,प्रदीप,आकाश,अजय,राघव आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती का 68वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया

Tue Jan 16 , 2024
आजमगढ़ बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती का 68वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 68वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में डा अम्बेडकर पार्क में रविवार को मनाया गया। जन्मदिन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप […]

You May Like

advertisement