माकपा , और भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने तरवां में दलित नौजवान शनी की पुलिस हाजत में हुई मौत के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

माकपा , और भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने तरवां में दलित नौजवान शनी की पुलिस हाजत में हुई मौत के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को , सौंपा गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी राज जंगल राज में तब्दील हो गया है पुलिस बेलगाम हो गयी है कानून का राज खत्म हो गया है पुलिस अभिरक्षा में मौतें और फर्जी एनकाउंटर आम बात हो गयी है तरवां थाने के अन्दर पुलिस हाजत में दलित युवक शनी कुमार की मौत भी इसी की कड़ी है वक्ताओं ने कहा कि शनी हत्या कांड की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और तरवां थाने के एस एच ओ सहित घटना के जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए ताकि मृतक शनी के परिजनों को न्याय मिल सके। वक्ताओं ने परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग किया साथ ही तरवां थाने पर प्रोटेस्ट करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी मांग की गई मार्च एवं प्रदर्शन में भाकपा-माले जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह, माकपा जिला मंत्री कामरेड वेदप्रकाश उपाध्याय, कामरेड रामबृक्ष राम , कामरेड सुदर्शन राम कामरेड रामकृष्ण यादव, कामरेड बसन्त राम, कामरेड रामनिहोर , का हरिश्चंद्र, कामरेड रामजीत प्रजापति, कामरेड मेवा लाल, , कामरेड हरिओम, कामरेड दिप्तेश राम शामिल रहे।
विनोद सिंह जिला प्रभारी भाकपा-माले आजमगढ़ 9369604982