उत्तराखंड: एसएसपी नैनीताल द्वारा क्राइम मीटिंग का आयोजन,

एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में किया क्राइम मीटिंग का आयोजन, अधीनस्थ प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश।संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी

पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा हल्द्वानी मीटिंग हॉल में नैनीताल पुलिस के सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में निम्न दिशा निर्देश दिए गए:–

मीटिंग से पूर्व कर्मचारियों का सम्मलेन लिया गया। किसी भी अधिकारी/कर्मी की कोई समस्या नहीं पाई गई।

न्यायालयों से संबंधित प्रक्रिया एवम् मामलों विशेषकर सम्मन, एनबीडब्ल्यू, नोटिस की तामिली की स्थिति ठीक करें, सभी थाना प्रभारी इस ओर गंभीरता से ध्यान दें। लापरवाही करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

थाना, पुलिस लाइन व कार्यालयों परिसरों विशेषकर बैरकों व शौचालयों का मॉडर्नाइजेशन का कार्य के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला मुख्यालय को भेजें। साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। सप्ताह में एक बार पौष्टिक आहार में मोटे अनाज से निर्मित भोजन अवश्य बनाया जाय।

शिकायती प्रार्थना पत्रों से संबंधित जांच आख्या तथा कार्यवाही की प्रगति ऑनलाइन माध्यम से सीसीटीएनएस पोर्टल से ही पुलिस मुख्यालय तथा रेंज कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

गुमशुदाओं के बरामदगी की स्थिति कम है, सभी थाना प्रभारी गुमशुदाओ की शत प्रतिशत बरामदगी कराएं।

जनपद में अज्ञात शवों की शिनाख्त कराई जाय। थानों के डेटाबेस का मिलान जिला मुख्यालय के कार्यालय से भी कराएं।

लंबित विवेचनाओं विशेषकर धोखाधड़ी की विवेचनाओं का तत्काल निस्तारण करें।

नकबजनी और चोरी* के मामलों में बरामदगी का प्रतिशत कम है। शत प्रतिशत बरामदगी कराएं।

सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान जारी रखें । जनता विशेषकर नाबालिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।

गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम में अधिक से अधिक कार्यवाही करें। आदतन और पेशेवर अपराधियों का चिन्हीकरण करें।

आगामी ईद पर्व के सकुशल आयोजन के लिए थानों में सीएलजी की बैठक का आयोजन कराया जाय।

वीकेंड में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें। एंट्री पॉइंट्स पर वाहनों की लगातार चेकिंग करें। अधिक सवारी वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करें। आवश्यतानुसार ट्रैफिक डाइवर्जन लागू करें।

एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करें। माननीय न्यायालयों तथा संहिता में निहित प्रावधानों और निर्देशों का कढ़ाई से अनुपालन करें।

वांछित/इनामी अपराधियों की कुशल रणनीति बनाकर टीमें गठित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए उपनिरीक्षक गोविंद नाथ, वाचक एसपी सिटी हल्द्वानी, उपनिरीक्षक अनीश अहमद, थाना रामनगर, उपनिरीक्षक मनप्रीत कौर, एलआईयू, हेड कानि0 कुंदन कठायत, एसओजी, हेड कानि0 इसरार नबी, सीसीटीवी0, हेड कानि0 गोपाल बरगली, एलआईयू , लीडिंग फायरमैन सुनील चौधरी, लीडिंग फायरमैन गोपाल राम फायर स्टेशन हल्द्वानी, कानि0 भानू प्रताप, एसओजी, कानि0 हरजीत कंबोज, थाना मुखानी को Best Employees of the month के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, हीरा सिंह राणा, संयुक्त निदेशक विधि, समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: मेहनगर के उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने अलविदा जुमा एवं ईद उल फितर (ईद) को मद्दे नजर रखते हुए शांति व्यवस्था की दृष्टि से थाना परिसर में पीस कमेटी की एक अहम बैठक

Wed Apr 19 , 2023
मेहनगर के उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने अलविदा जुमा एवं ईद उल फितर (ईद) को मद्दे नजर रखते हुए शांति व्यवस्था की दृष्टि से थाना परिसर में पीस कमेटी की एक अहम बैठक कीमेहनगर ( आजमगढ़ )आगामी 22 अप्रैल को ईद -उल – फितर( ईद ) त्यौहार के मद्देनजर […]

You May Like

advertisement